प्रयागराज: जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र में रहकर नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 6 युवा डकैती के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए हैं. पुलिस के मुताबिक महंगे शौक और उधार चुकाने के लिए इन 8 युवाओं ने मिलकर फाफामऊ थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में बने एक घर में रात के वक्त डकैती डाली.
इस दौरान इन लोगों ने घरवालों को बंधक बनाकर कार, बाइक, सोने चांदी के गहने और 15 हजार रुपये लूट लिये. इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में 9 नवंबर की रात 8 लोगों ने मिलकर सुनसान इलाके में बने एक घर को निशाना बनाया. हथियारों से लैस बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की. इसके बाद आरोपियों ने असलहे दिखाकर घर में रखे जेवरात और 15 हजार रुपये लूट लिए. आरोपी अपने साथ घर में खड़ी कार और 3 बाइक भी लेकर भी जा रहे थे. लेकिन, घरवालों के मिन्नत करने पर आरोपियों ने बुलेट और मोटर साइकिल को घर के बाहर छोड़ दी थी.
डकैती की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी के साथ ही आईजी और एडीजी भी जांच पड़ताल करने पहुंचे थे. पुलिस को जैसे ही पता चला कि नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट के बाद घरवालों के कहने पर बुलेट मोटर साइकिल छोड़ दी. तो पुलिस को इस बात का यकीन हो गया कि घटना को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी नहीं हैं. बल्कि नए लोग हो सकते हैं. इसी आधार पर पुलिस ने अपने मजबूत मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. इसके बाद उसी इलाके में किराए के कमरों में रहने वाले 6 दोस्तों की जानकारी मिली. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस वारदात में शामिल दो आरोपी फरार हैं.
इसे भी पढ़े-सिंगर फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा की तलाश
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उधार चुकाने के लिए घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक ने 2 लाख रुपये उधार लिए थे. इस रकम की वापसी की सभी ने मिलकर गारंटी ली थी. रकम न लौटा पाने की वजह से इनका एक साथी कमरा छोड़कर जा चुका था. इसके बाद उधार की रकम लौटाने का दबाव सभी पर बनने लगा. रकम न लौटाने पर वह ब्याज के साथ बढ़कर साढ़े तीन लाख तक पहुंच गई थी.
उधार देने वालों ने दबाव बनाया तो सभी दोस्तों ने मिलकर डकैती की योजना बना डाली. फिर प्लान के मुताबिक सुनसान में बने घर की रेकी करने के बाद 9 नवम्बर को डाका डालने पहुंच गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे. लेकिन, पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों से मिली जानाकरी के बाद डकैती की घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से डकैती में लूटा गया सामान बरामद किया है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किये गए तीन अवैध तमंचे और कई कारतूस व अन्य सामान बरामद किए हैं.
यह भी पढ़े-जीजा ने साली से किया दुष्कर्म का प्रयास, नाकाम होने पर काटा गला फिर कर ली आत्महत्या