प्रयागराज: जिले के सरायइनायत थाना क्षेत्र में पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सहसों पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक की टीम ने पशुओं से लदी ट्रक को पकड़कर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने के बाद पशु क्रूरता के तहत उनपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर करीब 6:15 बजे सहसों पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में श्री शारदा HP पेट्रोल पंप सहसों के पास से पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों पशु तस्करों से पूछताछ की गई. इसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों में से दो तस्कर प्रयागराज और एक फतेहपुर का रहने वाला है एक पशु तस्कर पकड़ा गया है.
एसओ सरायइनायत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर पशुओं से लदी ट्रक को पकड़ा है. पशु तस्करों सहित पकड़े गए ट्रक में 18 पशुओं की बरामदगी की गई है. पकड़े गए पशु तस्करों पर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.