ETV Bharat / state

डिजाइनर टोपियों से गुलजार हुआ बाजार, विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग

ईद की नमाज हो या रमजान या फिर अन्य दिन पांच वक्त की नमाज टोपी के बगैर अधुरी लगती है. माह-ए-पाक रमजान के खास मौके पर इस बार बाजार में टोपियों की कई नई वैरायटी देखने को मिल रही है. वहीं, फैशन के इस दौर में बाजार भी पूरी तरह से अपडेट है.

प्रयागराज  Prayagraj latest news  etv bharat up news  गुलजार हुआ बाजार  डिजाइनर टोपियों से गुलजार  विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग  The market is buzzing with designer hats  ईद की नमाज  माह-ए-पाक रमजान  विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग
प्रयागराज Prayagraj latest news etv bharat up news गुलजार हुआ बाजार डिजाइनर टोपियों से गुलजार विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग The market is buzzing with designer hats ईद की नमाज माह-ए-पाक रमजान विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:54 AM IST

प्रयागराज: ईद की नमाज हो या रमजान या फिर अन्य दिन पांच वक्त की नमाज टोपी के बगैर अधुरी लगती है. माह-ए-पाक रमजान के खास मौके पर इस बार बाजार में टोपियों की कई नई वैरायटी देखने को मिल रही है. वहीं, फैशन के इस दौर में बाजार भी पूरी तरह से अपडेट है. वहीं, युवाओं की मांग को देखते हुए फैशनेबल टोपियां बाजार में उपलब्ध हैं. इधर, प्रयागराज के चौक बाजार में रंग बिरंगी डिजाइनर टोपियां आ चुकी है. बाजार में अबकी सस्ती व कीमती दो ही टोपियों की भरमार है तो वहीं रोजेदारों में टोपियों के खरीदने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. टोपी विक्रेताओं की मानें तो यहां बच्चों को चांदतारा और कुरेशिया की टोपी भा रही है तो युवाओं की पहली पसंद लखनऊवा और अफगानी टोपियां बनी हैं.

टोपियों की बढ़ी मांग: बूढ़े-नौजवान से लेकर बच्चे भी ईद के लिए अपनी मनपसंद टोपियों की खरीदारी करने में लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि माह-ए-रमजान में टोपियों की मांग बढ़ जाती है. हर बार कुछ न कुछ मार्केट में खास होता है. वहीं, अबकी बाजार में टोपियों की ढेर सारी वैरायटी उपलब्ध हैं.

विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग

इसे भी पढ़ें - Vegetable Price: जानिए राजधानी में क्या हैं सब्जियों के दाम

कई किस्म की टोपियां: लोगों को रंग बिरंगी काटन, चांद-सितारे, मोती जड़ी और फैशनेबल टोपियां काफी पसंद आ रही हैं. बाजार में वैसे तो विदेशी ब्रांड की टोपियां भी देखने को मिल रही है. लेकिन भारतीय टोपियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. चिकन से बनी टोपियां खादी, प्रिटेंड, और काटन से बनी टोपी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

विदेशी टोपियों की मांग: बाजार में यूं तो हैंडमेड से लेकर मशीन निर्मित टोपियों की कई वेरायटी मौजूद है और इनमें सबसे ज्यादा लखनऊवा और स्पेशल टोपियां विदेशों से आई हैं. टोपी कारोबारी मोहम्मद जाकिर मिर्जा की मानें तो यहां इंडोनेशियन, बंगलादेशी के साथ ही अफगानी और ईरानी टोपियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, रमजान के दौरान पूरे शहर में आम दिनों की अपेक्षा 3 गुना अधिक टोपियां बिक जाती है.

कुरैशिया का जलवा: एक तरफ जहां लोगों को विदेशी टोपियां अपनी ओर खींच रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोकल लेवल पर हाथों से बनी टोपियां भी अपना जादू बरकरार रखे हुए हैं. इसके साथ ही कई शहरों से आई अलग-अलग वेरायटी की टोपियां भी बाजार में अपना जलवा बिखेरे हुए हैं. इधर, टोपियों की कीमत पर एक विक्रेता ने बताया कि बाजार में 50 से लेकर 700 तक की टोपी मिल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: ईद की नमाज हो या रमजान या फिर अन्य दिन पांच वक्त की नमाज टोपी के बगैर अधुरी लगती है. माह-ए-पाक रमजान के खास मौके पर इस बार बाजार में टोपियों की कई नई वैरायटी देखने को मिल रही है. वहीं, फैशन के इस दौर में बाजार भी पूरी तरह से अपडेट है. वहीं, युवाओं की मांग को देखते हुए फैशनेबल टोपियां बाजार में उपलब्ध हैं. इधर, प्रयागराज के चौक बाजार में रंग बिरंगी डिजाइनर टोपियां आ चुकी है. बाजार में अबकी सस्ती व कीमती दो ही टोपियों की भरमार है तो वहीं रोजेदारों में टोपियों के खरीदने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. टोपी विक्रेताओं की मानें तो यहां बच्चों को चांदतारा और कुरेशिया की टोपी भा रही है तो युवाओं की पहली पसंद लखनऊवा और अफगानी टोपियां बनी हैं.

टोपियों की बढ़ी मांग: बूढ़े-नौजवान से लेकर बच्चे भी ईद के लिए अपनी मनपसंद टोपियों की खरीदारी करने में लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि माह-ए-रमजान में टोपियों की मांग बढ़ जाती है. हर बार कुछ न कुछ मार्केट में खास होता है. वहीं, अबकी बाजार में टोपियों की ढेर सारी वैरायटी उपलब्ध हैं.

विदेशी टोपियों की बढ़ी मांग

इसे भी पढ़ें - Vegetable Price: जानिए राजधानी में क्या हैं सब्जियों के दाम

कई किस्म की टोपियां: लोगों को रंग बिरंगी काटन, चांद-सितारे, मोती जड़ी और फैशनेबल टोपियां काफी पसंद आ रही हैं. बाजार में वैसे तो विदेशी ब्रांड की टोपियां भी देखने को मिल रही है. लेकिन भारतीय टोपियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. चिकन से बनी टोपियां खादी, प्रिटेंड, और काटन से बनी टोपी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

विदेशी टोपियों की मांग: बाजार में यूं तो हैंडमेड से लेकर मशीन निर्मित टोपियों की कई वेरायटी मौजूद है और इनमें सबसे ज्यादा लखनऊवा और स्पेशल टोपियां विदेशों से आई हैं. टोपी कारोबारी मोहम्मद जाकिर मिर्जा की मानें तो यहां इंडोनेशियन, बंगलादेशी के साथ ही अफगानी और ईरानी टोपियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, रमजान के दौरान पूरे शहर में आम दिनों की अपेक्षा 3 गुना अधिक टोपियां बिक जाती है.

कुरैशिया का जलवा: एक तरफ जहां लोगों को विदेशी टोपियां अपनी ओर खींच रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोकल लेवल पर हाथों से बनी टोपियां भी अपना जादू बरकरार रखे हुए हैं. इसके साथ ही कई शहरों से आई अलग-अलग वेरायटी की टोपियां भी बाजार में अपना जलवा बिखेरे हुए हैं. इधर, टोपियों की कीमत पर एक विक्रेता ने बताया कि बाजार में 50 से लेकर 700 तक की टोपी मिल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.