प्रयागराज: जिले में पिता की डांट से नाराज एक 13 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा कस्बे के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी की है, जहां प्रियांशु उर्फ गोलू ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता अशोक सिंह का पैतृक निवास स्थान परसरा में हैं, जो कि बच्चों की पढ़ाई के लिए जसरा बाजार के शिवपुरी कॉलोनी में रह रहे थे. उनके तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र प्रियांशु इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा मे फेल हो गया था, जिसके बाद से वह हर समय इधर-उधर घूमा करता था. इसी बात को लेकर प्रियांशु के पिता ने शाम को उसे फटकार लगाई थी.
पिता की डांट से नाराज प्रियांशु ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजनों ने देखा तो कमरे में प्रियांशु फांसी के फंदे पर लटक रहा था, जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गौहनिया शिव प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की मौत से आहत मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसा ही एक मामला कन्नौज में भी सामने आया है, जहां एक किशोर ने मां की डांट के बाद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.