ETV Bharat / state

खेत में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुक्खू का पूरा गांव में 14 वर्षीय किशोर का शव खेत में पाया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

खेत में मिला किशोर का शव
खेत में मिला किशोर का शव
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 12:30 PM IST

प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुक्खू का पूरा गांव में 14 वर्षीय किशोर का शव खेत में पाया गया है. मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ में उपस्थित लोगों के द्वारा मृतक किशोर की पहचान गोलू पुत्र धर्मराज के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

क्या है मामला
मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुक्खू का पूरा गांव का है. जहां 14 वर्षीय किशोर का शव खेत में पाया गया है. ग्रामीणों ने मृतक किशोर की पहचान गोलू पुत्र धर्मराज के रूप की है. वहीं परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई मृतक किशोर के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी होने पर घूरपुर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मृतक किशोर के गले पर कटे का निशान है. जबकि पीड़ित परिवार के द्वारा बेटे की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. परिजनों के द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि गोलू रविवार शाम 8:00 बजे से ही घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब था. जिसकी वह तलाश करते रहे, लेकिन गोलू के न मिलने पर सुबह पुलिस को सूचना देने के लिए जाने वाले थे कि उसके पहले ग्रामीणों ने खेत में शव पाए जाने की सूचना दी. वहीं मृतक गोलू का शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पाया गया.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में रिक्शा चालक ने की अपने साथी की हत्या

परिजनों के द्वारा गोलू की हत्या का कारण पारिवारिक जमीनी विवाद बताया जा रहा है. क्योंकि 2 दिन पूर्व ही जमीनी बंटवारे को लेकर के परिवार में विवाद हुआ था, जिसे घटना से जोड़कर पुलिस व परिजन दोनों देख रहे हैं, लेकिन हत्या का कारण क्या है यह पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा भी छानबीन की जा रही है. वहीं परिजन उच्चाधिकारियों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम में जाने की बात कह रहे हैं.

प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुक्खू का पूरा गांव में 14 वर्षीय किशोर का शव खेत में पाया गया है. मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ में उपस्थित लोगों के द्वारा मृतक किशोर की पहचान गोलू पुत्र धर्मराज के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

क्या है मामला
मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुक्खू का पूरा गांव का है. जहां 14 वर्षीय किशोर का शव खेत में पाया गया है. ग्रामीणों ने मृतक किशोर की पहचान गोलू पुत्र धर्मराज के रूप की है. वहीं परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई मृतक किशोर के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी होने पर घूरपुर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मृतक किशोर के गले पर कटे का निशान है. जबकि पीड़ित परिवार के द्वारा बेटे की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. परिजनों के द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि गोलू रविवार शाम 8:00 बजे से ही घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब था. जिसकी वह तलाश करते रहे, लेकिन गोलू के न मिलने पर सुबह पुलिस को सूचना देने के लिए जाने वाले थे कि उसके पहले ग्रामीणों ने खेत में शव पाए जाने की सूचना दी. वहीं मृतक गोलू का शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पाया गया.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में रिक्शा चालक ने की अपने साथी की हत्या

परिजनों के द्वारा गोलू की हत्या का कारण पारिवारिक जमीनी विवाद बताया जा रहा है. क्योंकि 2 दिन पूर्व ही जमीनी बंटवारे को लेकर के परिवार में विवाद हुआ था, जिसे घटना से जोड़कर पुलिस व परिजन दोनों देख रहे हैं, लेकिन हत्या का कारण क्या है यह पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा भी छानबीन की जा रही है. वहीं परिजन उच्चाधिकारियों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम में जाने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.