प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट 22 जून से 3 जुलाई तक बंद रहेगा. हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने अपने पहले के निर्णय को संशोधित करते हुए यह फैसला लिया है. पुराने निर्णय में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण जून महीने की छुट्टी एक सप्ताह की कर दी गयी थी.
बदली परिस्थितियों पर पुनर्विचार करते हुए समिति ने पहले पारित हुए प्रस्ताव को संशोधित कर दिया है. ये अधिसूचना महानिबंधक ने जारी की है. यह व्यवस्था इलाहाबाद प्रधान पीठ व लखनऊ पीठ में लागू होगी. अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद प्रधान पीठ के साथ ही लखनऊ पीठ 12 दिन के लिए बंद रहेगी. हाईकोर्ट 4 जुलाई से खुलेगा.
बार काउंसिल चुनाव 5 जुलाई तक स्थगित
यूपी बार काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र नगरहा ने 17 जून तक जरूरी कारणों से अवकाश घोषित कर दिया है. 14 जून को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समितियों का होने वाला चुनाव भी 5 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
हरिशंकर सिंह ने चुनाव कराने को लेकर जताई थी आपत्ति
पिछले दिनों पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने चुनाव अधिकारी को पत्र भेजकर चुनाव कराये जाने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र मिश्र नगरहा एक कार्यक्रम में गये थे, जहां उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कानपुर में कुछ वकीलों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संभव है कि नगरहा भी संक्रमित हुए हो. ऐसे में जब तक जांच नहीं हो जाती चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं होगा. नगरहा ने छुट्टी घोषित करने का फिलहाल कोई कारण नहीं बताया है. फिर भी नगरहा का कार्यक्रम में शामिल होना बड़ी वजह मानी जा रही है.