ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह में मेडल व डिग्री पाकर खुशी से उछल पड़े छात्र-छात्राएं, बोले- सपनों को मिली उड़ान - प्रो राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय

प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय (Pro Rajendra Singh University Convocation) में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें मेधावियों को मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:48 PM IST

राज्यपाल ने मेधावियों को दी डिग्रियां.

प्रयागराज : नैनी स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह सोमवार को हुआ. चीफ गेस्ट यूपी की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल थीं. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित किया. छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल प्रदान किया. राज्यपाल से मेडल पाकर विवि के छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े.

मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए.
मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए.

राज्यपाल ने बढ़ाया हौसला : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कहा कि जिन्हें मेडल नहीं मिला है उन छात्र-छात्राओं को भी निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. बल्कि ऐसे छात्र-छात्राओं को मेहनत करने की जरूरत है. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हर संस्था का 10 साल का अपना विजन डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जिससे उसी के अनुरुप संस्था का विकास कार्य किया जा सके.

दीक्षांत समारोह में अतिथियों को भी मिला सम्मा.
दीक्षांत समारोह में अतिथियों को भी मिला सम्मा.

साल भर चलती रहीं गतिविधियां : गवर्नर ने कहा कि यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में साल भर तक गतिविधियां चलती रहनी चाहिए. वहीं राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस को हरा-भरा बनाने का भी संदेश छात्र छात्राओं को दिया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में निरंतर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की संख्या आगे भी बढ़ती रहनी चाहिए. अभी इस यूनिवर्सिटी से जुड़े 691 कॉलेज में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.

समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान.
समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान.

एक लाख से 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट युनिवर्सिटी के छठें दीक्षांत समारोह में कुल 1 लाख 42 हजार 482 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. इस दीक्षांत समारोह में 92 हजार 611 यूजी के,26 हजार 166 पीजी के और 23 हजार 705 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्राओं को उपाधियां दी गईं. दीक्षांत समारोह में 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक भी दिए गए. चांसलर गोल्ड मेडल विश्व विद्यालय परिसर के एमकॉम के छात्र जयशंकर यादव को दिया गया.

छात्र-छात्राओं ने बेहतर करने की शपथ ली.
छात्र-छात्राओं ने बेहतर करने की शपथ ली.


डिग्री और मेडल पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित : राज्यपाल के साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुईं. डिग्रियां और मेडल पाने वाले छात्र छात्राओं को उन्होंने भी बधाई दी. राज्यपाल और मंत्री के हाथ से मेडल और उपाधि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका कहना है कि आज का दिन उनके लिए यादगार पल है, एक तरफ उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है तो दूसरी तरफ राज्यपाल के हाथ से मेडल व डिग्रियां पाने से वे उत्साहित हैं. उन्होंने दीक्षांत समारोह को अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताया. छात्र-छात्राओं ने कहा है कि राज्यपाल व अन्य अतिथियों के संबोधन से उन्हें जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हुआ सम्मान : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने आसपास के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को शिक्षण सामग्री की किट प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी मंच पर बुलाकर आंगनबाड़ी किट प्रदान कर उनका सम्मान किया. दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी शामिल हुए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. शिक्षकों को भी उनके दायित्वों का बोध कराया. शिक्षा के साथ ही बच्चों को मानवीय जीवन के मूल्यों का भी विकास कर सकें.

यह भी पढ़ें : डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 142 छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

महिलाओं को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण बिल बड़ी भूमिका निभाएगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

राज्यपाल ने मेधावियों को दी डिग्रियां.

प्रयागराज : नैनी स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह सोमवार को हुआ. चीफ गेस्ट यूपी की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल थीं. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित किया. छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल प्रदान किया. राज्यपाल से मेडल पाकर विवि के छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े.

मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए.
मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए.

राज्यपाल ने बढ़ाया हौसला : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कहा कि जिन्हें मेडल नहीं मिला है उन छात्र-छात्राओं को भी निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. बल्कि ऐसे छात्र-छात्राओं को मेहनत करने की जरूरत है. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हर संस्था का 10 साल का अपना विजन डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जिससे उसी के अनुरुप संस्था का विकास कार्य किया जा सके.

दीक्षांत समारोह में अतिथियों को भी मिला सम्मा.
दीक्षांत समारोह में अतिथियों को भी मिला सम्मा.

साल भर चलती रहीं गतिविधियां : गवर्नर ने कहा कि यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में साल भर तक गतिविधियां चलती रहनी चाहिए. वहीं राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस को हरा-भरा बनाने का भी संदेश छात्र छात्राओं को दिया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में निरंतर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की संख्या आगे भी बढ़ती रहनी चाहिए. अभी इस यूनिवर्सिटी से जुड़े 691 कॉलेज में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.

समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान.
समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान.

एक लाख से 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट युनिवर्सिटी के छठें दीक्षांत समारोह में कुल 1 लाख 42 हजार 482 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. इस दीक्षांत समारोह में 92 हजार 611 यूजी के,26 हजार 166 पीजी के और 23 हजार 705 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्राओं को उपाधियां दी गईं. दीक्षांत समारोह में 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक भी दिए गए. चांसलर गोल्ड मेडल विश्व विद्यालय परिसर के एमकॉम के छात्र जयशंकर यादव को दिया गया.

छात्र-छात्राओं ने बेहतर करने की शपथ ली.
छात्र-छात्राओं ने बेहतर करने की शपथ ली.


डिग्री और मेडल पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित : राज्यपाल के साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुईं. डिग्रियां और मेडल पाने वाले छात्र छात्राओं को उन्होंने भी बधाई दी. राज्यपाल और मंत्री के हाथ से मेडल और उपाधि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका कहना है कि आज का दिन उनके लिए यादगार पल है, एक तरफ उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है तो दूसरी तरफ राज्यपाल के हाथ से मेडल व डिग्रियां पाने से वे उत्साहित हैं. उन्होंने दीक्षांत समारोह को अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताया. छात्र-छात्राओं ने कहा है कि राज्यपाल व अन्य अतिथियों के संबोधन से उन्हें जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हुआ सम्मान : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने आसपास के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को शिक्षण सामग्री की किट प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी मंच पर बुलाकर आंगनबाड़ी किट प्रदान कर उनका सम्मान किया. दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी शामिल हुए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. शिक्षकों को भी उनके दायित्वों का बोध कराया. शिक्षा के साथ ही बच्चों को मानवीय जीवन के मूल्यों का भी विकास कर सकें.

यह भी पढ़ें : डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 142 छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

महिलाओं को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण बिल बड़ी भूमिका निभाएगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.