प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 के स्नातक, परास्नातक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. प्रवेश प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर प्रशांत ने बताया कि दाखिले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त से शुरू कराने का निर्णय लिया है.
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रवेश प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगातार छात्रों द्वारा आवेदन किया जा रहा है. अभी तक विश्वविद्यालय में नए दाखिले के लिए 46,314 आवेदन हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख 5 हजार 5 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
अपडेट कर सकेंगे विवरण
प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि स्नातक प्रवेश परीक्षा, बीएएलएलबी और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी अपना यूजर नेम व पासवर्ड की मदद से 11वीं कक्षा का विवरण अपडेट कर सकेंगे. साथ ही 10 मई से पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी यूजर नेम व पासवर्ड का प्रयोग कर 11वीं की परीक्षा के बारे में अपडेट कर दें.
11वीं का विवरण जरूरी
बता दें कि इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के आवेदन कि लिए अभ्यर्थियों के कक्षा 10 व कक्षा 11 का विवरण भी मांगा है. अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन में इन दोनों कक्षाओं के परीक्षा का विवरण होना भी अनिवार्य हो गया है.