ETV Bharat / state

नौनिहाल और उनके अभिभावकों को ई-पाठशाला के माध्यम से किया जा रहा शिक्षित

यूपी के प्रयागराज में कोरोना काल में नौनिहालों के साथ आदिवासी बस्ती में उनके अभिभावकों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है. इसके तहत रेडियो कार्यक्रम को सुनाते हुए ई-पाठशाला चलाई जा रही है.

ई-पाठशाला के माध्यम से शिक्षित हो रहे बच्चे.
ई-पाठशाला के माध्यम से शिक्षित हो रहे बच्चे.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:14 PM IST

प्रयागराज: कोविड-19 के बाद से बंद किए गए स्कूलों के कारण नौनिहालों की शिक्षा पर खासा प्रभाव पड़ा है. इसको ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को अनोखे ढंग से शिक्षा दीक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत नौनिहालों को रेडियो के माध्यम से और बच्चों के अभिभावकों के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत गुरूवार को जसरा बीआरसी के अन्तर्गत संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय बघोलवा आदिवासी बस्ती में अभिभावकों और बच्चों को ई-पाठशाला के कार्यक्रमों की जानकारी से सम्बंधित अपील के पोस्टर को ऐसी जगह पर चस्पा किया गया है, जिससे किसी भी समय कोई भी अभिभावक और बच्चे उसे पढ़ और समझ सकें.

मिशन महिला शक्ति कार्यक्रम के तहत इस आदिवासी बस्ती की महिलाओं को भी साक्षर करने और जागरूक करने का अभियान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा है. कोविड-19 के कारण विद्यालयों में बच्चे नहीं आ पा रहे हैं. महिलाएं भी इस समय का उपयोग साक्षर होने में कर रही हैं. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इस कार्य में यथासम्भव सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसके तहत बस्ती की कई महिलाओं ने शिक्षित और साक्षर होने की इच्छा जाहिर की है. महिला सशक्तीकरण का मूल आधार शिक्षा और जागरूकता ही है. इसे पूरा करने का सार्थक अभियान चलाया जा रहा है. बस्ती के बच्चों को रेडियो कार्यक्रम को सुनाते हुए ई-पाठशाला के कार्य को भी किया जा रहा है.

प्रयागराज: कोविड-19 के बाद से बंद किए गए स्कूलों के कारण नौनिहालों की शिक्षा पर खासा प्रभाव पड़ा है. इसको ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को अनोखे ढंग से शिक्षा दीक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत नौनिहालों को रेडियो के माध्यम से और बच्चों के अभिभावकों के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत गुरूवार को जसरा बीआरसी के अन्तर्गत संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय बघोलवा आदिवासी बस्ती में अभिभावकों और बच्चों को ई-पाठशाला के कार्यक्रमों की जानकारी से सम्बंधित अपील के पोस्टर को ऐसी जगह पर चस्पा किया गया है, जिससे किसी भी समय कोई भी अभिभावक और बच्चे उसे पढ़ और समझ सकें.

मिशन महिला शक्ति कार्यक्रम के तहत इस आदिवासी बस्ती की महिलाओं को भी साक्षर करने और जागरूक करने का अभियान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा है. कोविड-19 के कारण विद्यालयों में बच्चे नहीं आ पा रहे हैं. महिलाएं भी इस समय का उपयोग साक्षर होने में कर रही हैं. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इस कार्य में यथासम्भव सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसके तहत बस्ती की कई महिलाओं ने शिक्षित और साक्षर होने की इच्छा जाहिर की है. महिला सशक्तीकरण का मूल आधार शिक्षा और जागरूकता ही है. इसे पूरा करने का सार्थक अभियान चलाया जा रहा है. बस्ती के बच्चों को रेडियो कार्यक्रम को सुनाते हुए ई-पाठशाला के कार्य को भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.