प्रयागराज: संगम नगरी में एक बार फिर कुम्भ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. संगम तट के परेड मैदान में लगे वृक्ष कुम्भ में शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं पहली बार एक साथ 1,11,111 पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड कायम करने जा रहा है. इस महाकुम्भ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
योगी सरकार आज विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रही है, जिसकी शुरुआत सीएम योगी ने लखनऊ में की है. लखनऊ के बाद सीएम योगी प्रयागराज में इस महाकुम्भ में हिस्सा लेंगे. भारत छोड़ो आंदोलन के 77वीं वर्षगाठ पर योगी सरकार ने शुक्रवार की सुबह वृक्ष को लगाकर शुभांरभ किया. इस दौरान तमाम आला अधिकार मौजूद रहे.