ETV Bharat / state

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - SSP Ajay Kumar suspends police personnel

प्रयागराज के एसएसपी ने लापरवाह और अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए है कि अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
प्रयागराज के एसएसपी
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:43 PM IST

प्रयागराज: जनपद में लापरवाह और अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में पांच पुलिस वालों पर गाज गिरी है. एसएसपी अजय कुमार ने नैनी थाने के इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के साथ तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है. साथ ही एसएसपी ने पुलिस वालों को चेतावनी दी है कि सभी लोग मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें और काम में ईमानदारी बरतने के साथ ही लापरवाही बिल्कुल न करें.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस खुलासे के दौरान यह भी पता चला कि चोरों का गिरोह नैनी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था और उनका इलाके के सटोरियों से जुएं का अड्डा चलाने वालों से भी संबंध था. ये सभी करीब एक साल से नैनी इलाके में किराए के मकान में रहते थे और इलाके की पुलिस को इसकी भनक भी नहीं हुई. इसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के साथ ही अपराधियों से मिलीभगत का भी आरोप नैनी पुलिस पर लगने लगा था.

यह भी पढ़ें- 21 मई को शामली में खाप चौधरियों और किसान यूनियन की बैठकः सवित मलिक

वहीं, एसएसपी ने अपराधियों से सांठगांठ की आशंका और ड्यूटी में लापरवाही के चलते नैनी थाने के इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर आशीष यादव और यश करन यादव के साथ ही बीट के सिपाही अजीत प्रजापति और मिश्री लाल को सस्पेंड कर दिया है. यहीं नहीं निलंबित किए गए पांचों पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दे दिया है.

एसएसपी ने आगे पुलिस वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी भी पुलिस वाले की अपराधियों से मिलीभगत की जानकारी मिली तो ऐसे पुलिस वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जनपद में लापरवाह और अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में पांच पुलिस वालों पर गाज गिरी है. एसएसपी अजय कुमार ने नैनी थाने के इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के साथ तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है. साथ ही एसएसपी ने पुलिस वालों को चेतावनी दी है कि सभी लोग मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें और काम में ईमानदारी बरतने के साथ ही लापरवाही बिल्कुल न करें.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस खुलासे के दौरान यह भी पता चला कि चोरों का गिरोह नैनी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था और उनका इलाके के सटोरियों से जुएं का अड्डा चलाने वालों से भी संबंध था. ये सभी करीब एक साल से नैनी इलाके में किराए के मकान में रहते थे और इलाके की पुलिस को इसकी भनक भी नहीं हुई. इसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के साथ ही अपराधियों से मिलीभगत का भी आरोप नैनी पुलिस पर लगने लगा था.

यह भी पढ़ें- 21 मई को शामली में खाप चौधरियों और किसान यूनियन की बैठकः सवित मलिक

वहीं, एसएसपी ने अपराधियों से सांठगांठ की आशंका और ड्यूटी में लापरवाही के चलते नैनी थाने के इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर आशीष यादव और यश करन यादव के साथ ही बीट के सिपाही अजीत प्रजापति और मिश्री लाल को सस्पेंड कर दिया है. यहीं नहीं निलंबित किए गए पांचों पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दे दिया है.

एसएसपी ने आगे पुलिस वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी भी पुलिस वाले की अपराधियों से मिलीभगत की जानकारी मिली तो ऐसे पुलिस वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.