ETV Bharat / state

डायनेमिक स्पीड राडार से ओवर स्पीड चलाने वाले वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा, सड़क हादसे कम करने के लिए बनाई योजना - traffic challan in prayagraj

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के लिए यूपी में विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए सड़कों पर ओवर स्पीड को रोकने के लिए डायनेमिक स्पीड राडार की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, हादसों में कमी लाने के लिए जिलों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनमें सुधार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:43 PM IST

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यूपी में विशेष अभियान

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार के कहर से होने वाली जनहानि को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष प्लान बनाकर काम करने वाली है. ट्रैफिक पुलिस के इस प्रदेशव्यापी अभियान की सफलता के लिए एडीजी व डायरेक्टर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी बीडी पॉलसन प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करवाने का निर्देश दिया है.

ओवर स्पीड गाड़ियां चलाने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना: यूपी के एडीजी ट्रैफिक डायरेक्टर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी बीडी पॉलसन सोमवार को प्रयागराज पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने जिले की पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ बैठक की. एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने कहा कि हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन उसके बावजूद ओवर स्पीडिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. आए दिन एक्सप्रेसवे और हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि अब एक्सप्रेसवे और हाइवे के साथ ही शहरों में ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा डायनेमिक स्पीड राडार की व्यवस्था की जाएगी. जिसके जरिए ओवर स्पीडिंग करने वालों को चिन्हित कर उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इससे तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों में कमी आ सकती है.

ब्लैक स्पॉट किए जा रहे हैं चिन्हित: एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने यह भी बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे ही प्रयागराज में 41 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिनके पीछे की जो वजह है, उसे दूर कर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पिछले 7 सालों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा निकालकर उसका अध्ययन किया जाएगा. इस दौरान हादसे के जो कारण होंगे, उन्हें दूर कर हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही ड्रंक एंड ड्राइविंग को रोकने के लिए भी ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग शहरों में बढ़ाए जाने की तैयारी भी ट्रैफिक पुलिस कर रही है.

कुम्भ 2025 को लेकर भी हुई चर्चा: एडीजी ट्रैफिक ने प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर भी अफसरों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस अपनी प्लानिंग तैयार कर रही है. कुम्भ से पहले सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके साथ ही शहर भर की अवैध पार्किंग को चिन्हित कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जाम के जो स्थान है, उन्हें चिन्हित कर आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने का कार्य करें.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ई रिक्शा चालकों को करेगी जागरूक, दाहिने साइड से सवारी उतारने-बैठाने पर लगेगी रोक

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: वाहन स्वामियों को लगानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यूपी में विशेष अभियान

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार के कहर से होने वाली जनहानि को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष प्लान बनाकर काम करने वाली है. ट्रैफिक पुलिस के इस प्रदेशव्यापी अभियान की सफलता के लिए एडीजी व डायरेक्टर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी बीडी पॉलसन प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करवाने का निर्देश दिया है.

ओवर स्पीड गाड़ियां चलाने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना: यूपी के एडीजी ट्रैफिक डायरेक्टर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी बीडी पॉलसन सोमवार को प्रयागराज पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने जिले की पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ बैठक की. एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने कहा कि हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन उसके बावजूद ओवर स्पीडिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. आए दिन एक्सप्रेसवे और हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि अब एक्सप्रेसवे और हाइवे के साथ ही शहरों में ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा डायनेमिक स्पीड राडार की व्यवस्था की जाएगी. जिसके जरिए ओवर स्पीडिंग करने वालों को चिन्हित कर उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इससे तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों में कमी आ सकती है.

ब्लैक स्पॉट किए जा रहे हैं चिन्हित: एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने यह भी बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे ही प्रयागराज में 41 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिनके पीछे की जो वजह है, उसे दूर कर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पिछले 7 सालों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा निकालकर उसका अध्ययन किया जाएगा. इस दौरान हादसे के जो कारण होंगे, उन्हें दूर कर हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही ड्रंक एंड ड्राइविंग को रोकने के लिए भी ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग शहरों में बढ़ाए जाने की तैयारी भी ट्रैफिक पुलिस कर रही है.

कुम्भ 2025 को लेकर भी हुई चर्चा: एडीजी ट्रैफिक ने प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर भी अफसरों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस अपनी प्लानिंग तैयार कर रही है. कुम्भ से पहले सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके साथ ही शहर भर की अवैध पार्किंग को चिन्हित कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जाम के जो स्थान है, उन्हें चिन्हित कर आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने का कार्य करें.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ई रिक्शा चालकों को करेगी जागरूक, दाहिने साइड से सवारी उतारने-बैठाने पर लगेगी रोक

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: वाहन स्वामियों को लगानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.