ETV Bharat / state

कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सपा की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन - प्रयागराज ताजा खबर

प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कथित रूप से गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई. महिला के भाई ने चार डॉक्टरों पर ऑपरेशन थिएटर में गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सपा की महिला नेता व कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए मृतका को इंसाफ दिए जाने की मांग की.

कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सपा की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन
कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सपा की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:37 AM IST

प्रयागराज: जिले के एसआरएन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया था. इलाज के दौरान युवती की मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी की महिला नेता व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए मृतका को इंसाफ दिए जाने की मांग की.

क्या था पूरा मामला
29 मई को मिर्जापुर की एक युवती को पेट मे तकलीफ की वजह से एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर जांच पड़ताल व खून चढ़ाने के बाद 31 मई की रात युवती के आंत का बड़ा ऑपरेशन किया गया. इसके दो दिन बाद एक वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें उसी युवती द्वारा पेपर पर लिखा गया कि उसके साथ गंदा काम किया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज और सीएमओ की तरफ से टीमें गठित की गई. इन टीमों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लड़की के साथ रेप व गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ऑपरेशन के पहले व बाद में शरीर की साफ सफाई किए जाने को लड़की ने गलत ढंग से समझ लिया.

कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सपा की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन

लड़की की मौत के बाद मुकदमा दर्ज किया पुलिस ने
इस मामले की जानकारी मिलने जे बावजूद पुलिस ने उसी दिन केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अफसरों के कार्यालय का भी घेराव किया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले कोई केस दर्ज नहीं किया था. वहीं मंगलवार को पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने आनन फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सपाइयों की मांग हत्या का दर्ज हो केस
पीड़िता को इंसाफ दिलाने के नाम पर विरोध प्रदर्शन करने वाली सपा नेताओं ने अब इस मामले में ऑपरेशन के वक्त मौजूद डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के खिलाफ रेप के साथ ही हत्या का भी केस दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही चार दिनों तक इस मामले में मुकदमा न दर्ज करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-एसआरएन हॉस्पिटल में कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत

वीडियो वॉयरल कर आरोप लगाने वाला रिश्ते का भाई पलटा
इस मामले में मृतका के रिश्ते के भाई ने ही वीडियो बनाकर वॉयरल कर बहन के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस की पूछतांछ में वो अपने आरोपों से पलट गया.

एसएसपी का बयान
वहीं इस मामले में एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में जो भी मेडिकल टीम द्वारा जांच कर रिपोर्ट दी गई है, उसे व उसके परिजनों से बातचीत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में मेडिकल कॉलेज व सीएमओ ऑफिस की तरफ से बनाई गई कमेटी द्वारा जो जांच रिपोर्ट दी गई है. उसमें रेप से इनकार किया गया है फिर भी पुलिस पूरे मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच कर कार्रवाई करेगी.

प्रयागराज: जिले के एसआरएन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया था. इलाज के दौरान युवती की मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी की महिला नेता व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए मृतका को इंसाफ दिए जाने की मांग की.

क्या था पूरा मामला
29 मई को मिर्जापुर की एक युवती को पेट मे तकलीफ की वजह से एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर जांच पड़ताल व खून चढ़ाने के बाद 31 मई की रात युवती के आंत का बड़ा ऑपरेशन किया गया. इसके दो दिन बाद एक वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें उसी युवती द्वारा पेपर पर लिखा गया कि उसके साथ गंदा काम किया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज और सीएमओ की तरफ से टीमें गठित की गई. इन टीमों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लड़की के साथ रेप व गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ऑपरेशन के पहले व बाद में शरीर की साफ सफाई किए जाने को लड़की ने गलत ढंग से समझ लिया.

कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सपा की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन

लड़की की मौत के बाद मुकदमा दर्ज किया पुलिस ने
इस मामले की जानकारी मिलने जे बावजूद पुलिस ने उसी दिन केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अफसरों के कार्यालय का भी घेराव किया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले कोई केस दर्ज नहीं किया था. वहीं मंगलवार को पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने आनन फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सपाइयों की मांग हत्या का दर्ज हो केस
पीड़िता को इंसाफ दिलाने के नाम पर विरोध प्रदर्शन करने वाली सपा नेताओं ने अब इस मामले में ऑपरेशन के वक्त मौजूद डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के खिलाफ रेप के साथ ही हत्या का भी केस दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही चार दिनों तक इस मामले में मुकदमा न दर्ज करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-एसआरएन हॉस्पिटल में कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत

वीडियो वॉयरल कर आरोप लगाने वाला रिश्ते का भाई पलटा
इस मामले में मृतका के रिश्ते के भाई ने ही वीडियो बनाकर वॉयरल कर बहन के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस की पूछतांछ में वो अपने आरोपों से पलट गया.

एसएसपी का बयान
वहीं इस मामले में एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में जो भी मेडिकल टीम द्वारा जांच कर रिपोर्ट दी गई है, उसे व उसके परिजनों से बातचीत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में मेडिकल कॉलेज व सीएमओ ऑफिस की तरफ से बनाई गई कमेटी द्वारा जो जांच रिपोर्ट दी गई है. उसमें रेप से इनकार किया गया है फिर भी पुलिस पूरे मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच कर कार्रवाई करेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.