प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरी तरह से जंगल राज चल रहा है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल है.
कानून व्यवस्था पूरी तरह से है फेल..
- नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रयागराज में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हत्या जैसी घटनाएं लागतर हो रही हैं.
- मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को कानून व्यवस्था में सुधार के लिए आदेश देते हैं लकिन अपराधियों को कोई डर नहीं है.
- उन्होंने कहा कि शहर में दो दिन के अंदर दो हत्याकांड हो चुके हैं.
- पुलिस प्रशासन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सका है.
नरेश उत्तम पटेल बुधवार को समाजवादी नेता सत्यप्रकाश मालवीय की जयंती पर प्रयागराज आए थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर करारा वार किया. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में नहीं है बल्कि सरकार जनता का ध्यान बेरोजगारी, शिक्षा और रोजगार से हटाने काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में खुलेआम हत्या जैसी खबरें हर जिले से आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास अब भाजपा सरकार से उठ चुका है.
मुख्यमंत्री जी हर भाषण में कानून व्यवस्था की बात करते है, लेकिन प्रयागराज जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा सरकार में जंगल राज चल रहा है. अपराधियों को किसी प्रकार का डर इस सरकार में देखने को नहीं मिल रहा है.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी