ETV Bharat / state

प्रतापपुर सीट प्रयागराज से सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, मांगा जवाब - vijma yadav nomination paper rejected

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट ने मामले में उनसे जवाब मांगा है.

etv bharat
सपा विधायक विजमा यादव
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:11 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रतापपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जवाब तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि प्रतिवादी मामले में साक्ष्य और रिकार्डों के साथ अपना जवाब दाखिल करें.

कोर्ट ने कहा है कि अगर अगली सुनवाई पर याची अपना जवाब नहीं देता है तो बिना उसकी उपस्थिति के ही याचिका का निस्तारण कर दिया जाएगा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए छह सितंबर की तिथि तय है. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने प्रतापपुर विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के प्रत्याशी रहे और पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी की याचिका पर दिया है.

याची की ओर से तर्क दिया गया है कि विजयी प्रत्याशी ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज केवल दो अपराधों का विवरण प्रस्तुत किया है, जबकि उनके खिलाफ कई और अपराध हैं. प्रतिवादी ने अपने हलफनामे में आपराधिक इतिहास का पूरा विवरण न देकर अपराध किया है. संबंधित तथ्यों को छुपाया है, जोकि विधिपूर्वक गलत है. इसकी वजह से सपा विधायक विजमा यादव का नामांकन पत्र खारिज किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत

सपा विधायक विजमा यादव ने इस संबंध में चुनाव अधिकारी से भी शिकायत की है. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. याची की ओर से तर्क दिया गया कि प्रतिवादी ने अपने हलफनामे में पूरी आपराधिक जानकारी का विवरण नहीं दिया है. मामले में उसी प्रक्रिया के तहत जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. इसके अलावा समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचना दी गई. इसके बावजूद भी प्रतिवादी ने अभी तक इस मामले में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. कोर्ट ने मामले में प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. यह भी निर्देश दिया है कि वह अगली तिथि पर अपने पक्ष में सभी साक्ष्यों को संलग्न करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रतापपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जवाब तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि प्रतिवादी मामले में साक्ष्य और रिकार्डों के साथ अपना जवाब दाखिल करें.

कोर्ट ने कहा है कि अगर अगली सुनवाई पर याची अपना जवाब नहीं देता है तो बिना उसकी उपस्थिति के ही याचिका का निस्तारण कर दिया जाएगा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए छह सितंबर की तिथि तय है. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने प्रतापपुर विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के प्रत्याशी रहे और पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी की याचिका पर दिया है.

याची की ओर से तर्क दिया गया है कि विजयी प्रत्याशी ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज केवल दो अपराधों का विवरण प्रस्तुत किया है, जबकि उनके खिलाफ कई और अपराध हैं. प्रतिवादी ने अपने हलफनामे में आपराधिक इतिहास का पूरा विवरण न देकर अपराध किया है. संबंधित तथ्यों को छुपाया है, जोकि विधिपूर्वक गलत है. इसकी वजह से सपा विधायक विजमा यादव का नामांकन पत्र खारिज किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत

सपा विधायक विजमा यादव ने इस संबंध में चुनाव अधिकारी से भी शिकायत की है. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. याची की ओर से तर्क दिया गया कि प्रतिवादी ने अपने हलफनामे में पूरी आपराधिक जानकारी का विवरण नहीं दिया है. मामले में उसी प्रक्रिया के तहत जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. इसके अलावा समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचना दी गई. इसके बावजूद भी प्रतिवादी ने अभी तक इस मामले में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. कोर्ट ने मामले में प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. यह भी निर्देश दिया है कि वह अगली तिथि पर अपने पक्ष में सभी साक्ष्यों को संलग्न करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.