प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को लेकर काफी दिनों से अटकलें लग रहीं थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं. लेकिन, उन्होंने ट्वीट करके इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. खुद पूजा पाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करके लिखा है कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हैं. अफवाह उन राजनीतिक दलों की साजिश है, जो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं.
-
सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है ।मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।
— Pooja Pal (@poojapalmla253) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूजा पाल विधायक
253 चायल विधायक कौशाम्बी
">सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है ।मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।
— Pooja Pal (@poojapalmla253) July 31, 2023
पूजा पाल विधायक
253 चायल विधायक कौशाम्बीसोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है ।मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।
— Pooja Pal (@poojapalmla253) July 31, 2023
पूजा पाल विधायक
253 चायल विधायक कौशाम्बी
पूजा पाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखाः पूजा पाल ने लिखा है, "सोशल मीडिया पर चल रही खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं, ये सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं, ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है".
क्यों उठा था विवादः दरअसल, बीच में ऐसी चर्चा आई थी कि विधायक पूजा पाल की उनके प्रतिनिधि अनिल यादव के साथ नहीं बन पा रही है. अनिल ने प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में लिखा कि वह विधायक की मनमानी के चलते जनता की मदद नहीं कर पा रहे हैं.
भाजपा में शामिल होने की शुरू हो गई थी चर्चाः पूजा पाल को लेकर चर्चाओं का दौर इस कदर बढ़ गया था कि उन्हें भाजपा में शामिल कराने के साथ उनका लोकसभा का टिकट तक फाइनल करा दिया गया था. लेकिन, इन सभी अटकलों पर विधायक पूजा पाल ने खुद ही विराम लगा दिया.
कौन हैं पूजा पालः सपा विधायक पूजा पाल पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. साल 2005 में दोनों की शादी हुई थी. इसके नौ दिन बाद ही राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल की हत्या में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम सामने आया था. राजू पाल की हत्या के बाद बसपा ने पूजा पाल को टिकट देकर चुनाव लड़वाया. इस चुनाव में वह विजयी हुईं और इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से विधायक बनीं. बाद में वह सपा में शामिल हो गईं और फिलहाल कौशांबी के चायल से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: विधायक पूजा पाल के भाई पर देसी बम से हमले की कोशिश, पुलिस बोली- किसी ने पटाखा छोड़ा
यह भी पढ़ें: सपा विधायक पूजा पाल ने बताया अपनी जान को खतरा, मृतक उमेश पाल के परिजनों को दी सांत्वना