प्रयागराज: सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी समारोह में शिरकत करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिले के केपी ग्राउंड पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने विजमा यादव सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर नहीं बल्कि जनता के बीच डर और नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहती है.
2022 में बनेगी सपा की सरकार
समाजवादी सरकार ने यूपी को डायल -100 दिया और आज भी एम्बुलेंस रोड पर नजर आ रही है. भाजपा सरकार भले ही नाम बदल दे, लेकिन जनता समाजवादी सरकार के काम को समझ चुकी है. 2022 में निश्चित रूप से यूपी में समाजवादी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री की कुर्सी भी छीन चुके हैं. साथ ही कहा कि अब उनके विभाग भी छीनने में लगे है. अखिलेश ने कहा कि एक तरफ जब उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की सड़कें गड्ढामुक्त होंगी, तो उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री का भी यही बयान दिया जा रहा है कि यूपी की सड़कें गड्ढामुक्त होगी. हम समाजवादी भाजपा सरकार से यही पूछना चाहते हैं कि क्या यूपी की सड़कें गड्ढामुक्त हो गईं क्या, युवाओं को रोजगार मिल गए क्या, आज देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में आर्थिक संकट है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: दस लाख की स्मैक के साथ गिरोह का सरगना गिरफ्तार
भाजपा सरकार ने इलाहाबाद बैंक को डुबाने का किया काम
अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद के नाम पर जो इलाहाबाद बैंक थी, वह भी आर्थिक मंदी का शिकार होती नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने उस बैंक को ही खत्म कर दिया. ऐसी आर्थिक मंदी आई है कि न तो रोजगार मिल रहा है न ही कारोबार चल रहा है. अब भाजपा सरकार यह बताए कि देश के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा, देश के किसानों का धान कब खरीदा जाएगा.
किसान दुखी और नौजवान सड़कों पर हैं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज किसान दुःखी हैं और नौजवान सड़कों पर हैं. जेएनयू के छात्रों की बस यही मांग है कि फीस वृद्धि कम की जाए. समाजवादी पार्टी का मानना है कि गरीब और हमारी बेटियों की पढ़ाई मुफ्त हो, क्योंकि सरकार के पास पैसा है और सरकार छात्रों के ऊपर खर्च कर सकती है. अखिलेश ने कहा कि 2022 में समाजवादी की सरकार फिर से बनेगी, इसी रणनीति के साथ समाजवादी पार्टी तैयारी कर रही है.