प्रयागराज: आज के बदलते परिवेश में रिश्तों के मायने क्या है, यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं. इसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग तवज्जो नहीं दे रहे हैं. जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव में कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने रुपये न देने पर मां पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे मां की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव का है.
- यहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने मां रामप्यारी से पैसे मांगे.
- मां के पैसे देने से मना करने पर गुस्से में आकर बेटे ने फावड़े से मां पर हमला कर दिया.
- इससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई.
- घर में मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया.
- परिजनों ने अपनी जान बचाई और कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी.
- घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.