ETV Bharat / state

प्रयागराज में बेटे ने मां को फावड़े से काट डाला, मौत - prayagraj crime

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव में एक युवक ने मां पर फावड़े से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

प्रयागराज.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:13 AM IST

प्रयागराज: आज के बदलते परिवेश में रिश्तों के मायने क्या है, यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं. इसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग तवज्जो नहीं दे रहे हैं. जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव में कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने रुपये न देने पर मां पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे मां की मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन और ग्रामीण.


क्या है पूरा मामला

  • मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव का है.
  • यहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने मां रामप्यारी से पैसे मांगे.
  • मां के पैसे देने से मना करने पर गुस्से में आकर बेटे ने फावड़े से मां पर हमला कर दिया.
  • इससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घर में मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया.
  • परिजनों ने अपनी जान बचाई और कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी.
  • घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

प्रयागराज: आज के बदलते परिवेश में रिश्तों के मायने क्या है, यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं. इसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग तवज्जो नहीं दे रहे हैं. जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव में कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने रुपये न देने पर मां पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे मां की मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन और ग्रामीण.


क्या है पूरा मामला

  • मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव का है.
  • यहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक 22 वर्षीय युवक ने मां रामप्यारी से पैसे मांगे.
  • मां के पैसे देने से मना करने पर गुस्से में आकर बेटे ने फावड़े से मां पर हमला कर दिया.
  • इससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घर में मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया.
  • परिजनों ने अपनी जान बचाई और कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी.
  • घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
Intro:UPC-1006-बारा-प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज
आज के बदलते परिवेश में इंसानियत किस तरह शर्मसार हो रही है | और रिश्तो के मायने क्या है यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं | जिसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग नहीं तवज्जो नही दे रहे हैं | जिस मां ने अपने गर्भ में रख कर 9 माह तक जिस बेटे की परवरिश की हो | वही बेटा बड़ा होने पर महज ₹50 के लिए अपनी ही मां को गुस्से में आकर फावड़े से काट डाला |
उक्त घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव की है | जहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक22 वर्षीय युवक ने अपनी मां रामप्यारी पत्नी राम कैलाश पटेल को महज कुछ पैसे मांगने पर| मां के द्वारा पैसे देने से मना करने पर तैश में आकर बेटे ने फावड़े से मां को काट डाला | जिससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई| वही घर में मौजूद परिजनों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया| जिस पर भागकर परिजनों ने अपनी जान बचाई व कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी | घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रामप्यारी के शव को कब्जे में ले लिया| और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार थाने भेजा |Body:UPC-1006-बारा-प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज
आज के बदलते परिवेश में इंसानियत किस तरह शर्मसार हो रही है | और रिश्तो के मायने क्या है यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं | जिसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग नहीं तवज्जो नही दे रहे हैं | जिस मां ने अपने गर्भ में रख कर 9 माह तक जिस बेटे की परवरिश की हो | वही बेटा बड़ा होने पर महज ₹50 के लिए अपनी ही मां को गुस्से में आकर फावड़े से काट डाला |
उक्त घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव की है | जहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक22 वर्षीय युवक ने अपनी मां रामप्यारी पत्नी राम कैलाश पटेल को महज कुछ पैसे मांगने पर| मां के द्वारा पैसे देने से मना करने पर तैश में आकर बेटे ने फावड़े से मां को काट डाला | जिससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई| वही घर में मौजूद परिजनों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया| जिस पर भागकर परिजनों ने अपनी जान बचाई व कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी | घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रामप्यारी के शव को कब्जे में ले लिया| और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार थाने भेजा |Conclusion:UPC-1006-बारा-प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज
आज के बदलते परिवेश में इंसानियत किस तरह शर्मसार हो रही है | और रिश्तो के मायने क्या है यह शायद लोग भूलते चले जा रहे हैं | जिसके चलते मां और बेटे के रिश्ते को भी लोग नहीं तवज्जो नही दे रहे हैं | जिस मां ने अपने गर्भ में रख कर 9 माह तक जिस बेटे की परवरिश की हो | वही बेटा बड़ा होने पर महज ₹50 के लिए अपनी ही मां को गुस्से में आकर फावड़े से काट डाला |
उक्त घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्राबांध गांव की है | जहां पर कुंवर बहादुर पटेल नामक22 वर्षीय युवक ने अपनी मां रामप्यारी पत्नी राम कैलाश पटेल को महज कुछ पैसे मांगने पर| मां के द्वारा पैसे देने से मना करने पर तैश में आकर बेटे ने फावड़े से मां को काट डाला | जिससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई| वही घर में मौजूद परिजनों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कुंवर बहादुर ने उन पर भी जानलेवा हमला किया| जिस पर भागकर परिजनों ने अपनी जान बचाई व कौंधियारा थाने के थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी | घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रामप्यारी के शव को कब्जे में ले लिया| और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार थाने भेजा |
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.