प्रयागराज: जनपद के विकासखंड प्रमुख यानी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर शोर से लगी हुई हैं. ऐसे में जनपद प्रयागराज के विकासखंड प्रतापपुर में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर एक नया मोड़ आ गया है. जिसको लेकर बीजेपी में स्थानीय स्तर पर अंदरूनी कलह की स्थिति पैदा हो गई है.
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
विकासखंड प्रतापपुर की ओर से सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति देवी यादव के बेटे शैलेश यादव ने बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण किया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे शैलेश यादव के बीजेपी में शामिल होने पर टिकट मिलने को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय स्तर पर अंदरूनी कलह की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बगावत की स्थिति
काशी प्रांत के बीजेपी महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा ने कहा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे को प्रमुख पद पर चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जिसके बाद से पार्टी में स्थानीय दावेदारों में विरोध का स्वर मुखर हो गया है. काशी प्रांत महामंत्री ने कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की स्थित पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. पंचायत चुनाव से अब तक इस सीट से मुख्यता दो स्थानीय पदाधिकारी इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. अचानक जुगाड़ू राजनीति के चलते टिकट को लेकर सपा से आए एक नए दावेदार के कारण पार्टी में अंदरूनी कलह की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
ठुकराया सपा का टिकट
शैलेश यादव को समाजवादी पार्टी की ओर से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए टिकट घोषित किया जा चुका था. इसके बाद समाजवादी पार्टी को ठुकरा कर शैलेश यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में यह बात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अखर गई. काशी प्रांत के महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा की पत्नी सीमा देवी को प्रतापपुर विकासखंड से ब्लाक प्रमुख के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में ऐन मौके पर शैलेश यादव बीजेपी में शामिल होना पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुभ रहा है. हालांकि माना यह भी जा रहा है कि पार्टी की ओर से डैमेज कंट्रोल न किया गया तो स्थानीय स्तर पर पुरजोर बगावत हो सकती है.