प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध सुसाइड के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. शुक्रवार को दिन में दो बार एसआईटी की टीम भी मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची. एसआईटी प्रमुख डीएसपी अजीत सिंह चौहान शाम को अपनी टीम के साथ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे. जहां उन्होंने पहले उस कमरे का बाहर से निरीक्षण किया. इसके साथ ही एसआईटी मठ का अंदर और बाहर निरीक्षण किया. इसके बाद एसआईटी मठ से वापस चली गई. इससे पहले दिन में भी इसी तरह से एसआईटी की मेम्बर डीएसपी आस्था जायसवाल ने भी मठ पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.
दिन में जहां एसआईटी मेम्बर आस्था जायसवाल मठ पहुंची थीं. वहीं शाम को एसआईटी के प्रमुख डीएसपी अजीत सिंह चौहान अपनी टीम के साथ बाघम्बरी मठ पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले उस कमरे का बाहर से मुआयना किया, जिसे कमरे में महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड करने की बात कही जा रही है. उस कमरे का बाहर से निरीक्षण करने के बाद एसआईटी प्रमुख मठ के अंदर थोड़ी देर की जांच पड़ताल करके वापस चले गए.
इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, इन 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच
इस दौरान मीडिया को एसआईटी प्रमुख ने बताया कि वो रूटीन ड्यूटी चेक करने पहुंचे थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई जब केस की जांच शुरू करेगी तो वो अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देंगे.
इसे भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Suicide Case: अचानक बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम