प्रयागराजः प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला चौराहे पर बवाल के तीन दिन बाद भी सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस अटाला चौराहे से बवाल की शुरुआत हुई थी वहां अभी तक सारी दुकानें बंद हैं. पूरे इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस, पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. बवाल से सहमे लोग घरों से बहुत कम ही निकल रहे हैं, जिन्हें बहुत जरूरी काम है वे ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
वहीं, प्रयागराज में हुए बवाल के मामले में मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद समेत 92 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. शुक्रवार को 36 लोग गिरफ्तार हुए थे जबकि शनिवार को पत्थरबाजी के आरोप में 32 लोग गिरफ्तार किए गए थे. रविवार को 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. इस दौरान नारेबाजी और आगजनी की गई थी. पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो वह नुरुल्लाह रोड पर पहुंचकर गए थे. नुरुल्लाह रोड पर उपद्रवियों ने पुलिस व पीएसी के जवानों पर पथराव किया था और उधर से गुजर रही गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. पीएसी की एक गाड़ी व कई बाइकों में आग लगा दी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप