प्रयागराज: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वरूपरानी हॉसिपटल में भाजपा पार्षद के भतीजे से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पूरे यूपी में पुलिस की वर्दी देखकर लोगों में भय हो और अपराधियों के अंदर खौफ भी होना चाहिए.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि-
- प्रयागराज में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को ध्यान देना होगा.
- जिले के अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर निर्देशित भी किया गया है.
- सीएम योगी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर काम किया जा रहा है.
- जो अफसर और पुलिसकर्मी काम नहीं करते उन पर कार्रवाई की जाएगी.
- काम नहीं करने वाले अफसरों को भ्रष्टाचार न करके काम पर ध्यान देना चाहिए.
- राजधानी में योगी जी ने 200 से अधिक भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को निलंबित किया है.
- प्रयागराज में भी अपराध पर लगाम नहीं लगी तो यहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.