प्रयागराज : उत्तर प्रदेश चार साल पहले व्यापार और रोजगार के मामले में 12वें स्थान पर था, लेकिन वर्तमान समय में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यह दूसरे स्थान पर आया है, जो प्रदेश में हो रहे अच्छे विकास का संकेत है. यह बातें शुक्रवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताई.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जमीन पर 3 लाख करोड़ का बिजनेस उतर चुका है. साथ ही साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था या राज्य की जीडीपी सरकार आने के समय 10.71 लाख करोड़ थी, जो आज बढ़कर दोगुनी हो गई है. वर्तमान समय में यह जीडीपी 21.51 लाख करोड़ हो गई है. उन्होंने यह दावा किया कि जो भी कार्य अपूर्ण रह गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही साथ बचे हुए अन्य कामों को वर्ष 2022 में पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य 2022 जीतना है. यह इसलिए नहीं कि पार्टी इसके लिए प्रयास कर रही है, बल्कि यह प्रयास प्रदेश की जनता का है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में पिछले 4 वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनपद में यातायात को दृष्टिगत रखते हुए काफी कार्य किए गए हैं, जिसमें फ्लाईओवर का निर्माण, मार्गों का चौड़ीकरण विशेष रूप से शामिल है. इसमें सबसे अधिक रेलवे ओवरब्रिज को लेकर के यातायात की दृष्टि से जो कार्य किए गए हैं, उससे जनपद में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में सुगमता आई है.
इसे भी पढ़ें- सरकार के चार साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, प्रदेश की छवि बदलने में हम सफल हुए
'लगभग एक वर्ष कोरोना से प्रभावित रहा'
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 4 वर्षों के दौरान लगभग एक वर्ष कोरोना काल से प्रभावित रहा. दो साल पहले आयोजित हुए कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज के चौमुखी विकास के लिए जो कार्य किए गए, विकास की दृष्टि से आवश्यक और महत्वपूर्ण थे. कैबिनेट मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उद्योग कृषि विशेष करके एसएमई के द्वारा दिए गए रोजगार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार सरकारी नौकरियां दी गईं, जबकि रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार प्रदान करने का मौका मिला.
'उल्टा बयान देना विपक्ष का काम है'
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि योगी सरकार हर व्यक्ति के विकास को लक्ष्य लेकर के कार्य कर रही है, जिसका परिणाम आज धरातल पर दिख रहा है. 4 वर्ष पूरा होने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब विपक्षियों के पास कुछ बचा नहीं है, लेकिन उल्टा बयान देना विपक्षी के पास है, जो कार्य कर रही है.