प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरारी काट रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन का एक बेनकाब फोटो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है. इस फोटो में शाइस्ता परवीन किसी शादी समारोह में शामिल हुई नजर आ रही है. जैसे-जैसे शाइस्ता के सरेंडर को लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. पुलिस की टीम शाइस्ता परवीन की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
अतीक अहमद के अपराध का कारोबार पत्नी शाइस्ता परवीन ही देख रही है. जब तक अतीक अहमद जिंदा था शाइस्ता परवीन का नाम किसी ने नहीं सुना था. शाइस्ता घर संभालती थी, परिवार देखती थी. पांच बेटों और पति की जिम्मेदारी संभालती है. बेटे, पति और देवर की मौत के बाद वह लेडी डॉन के रूप में काम कर रही है. वह अंडरग्राउड है. पता चला है कि पैसों के लेनदेन और अतीक की प्रापर्टी के सारे काम शाइस्ता अतीक से बेहतर निभा रही है.
इस लेडी डॉन का पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है. अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी जैसे बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस शाइस्ता को पकड़ने में नाकामयाब हो गयी है. पिछले कई दिनों से शाइस्ता अंडरग्राउंड है. उसको पुलिस अभी भी तलाश कर रही है. पुलिस को इस बात की भनक है कि वह उत्तर प्रदेश में ही कहीं छुपी हुई है, लेकिन फिर भी पुलिस क्यों उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही. शाइस्ता को फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अभी तक शाइस्ता पुलिस के हाथ नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी