ETV Bharat / state

कामगारों का उत्पीड़न रोकेगी पुलिस: ADG प्रयागराज - BOC Workers Federation

संविधान दिवस के मौके पर प्रयागराज में असंगठित कामगारों, निर्माण मजदूरों, बीड़ी श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया. ये संगोष्ठी प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय के सभागार में हुई.

seminar organized to aware workers
संविधान दिवस पर श्रमिकों को जाकरूक करने के लिए सेमिनार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:02 PM IST

प्रयागराज: संविधान दिवस के मौके पर श्रम कल्याण संगठन प्रयागराज परिक्षेत्र एवं बीओसी वर्कर फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में असंगठित कामगारों, निर्माण मजदूरों, बीड़ी श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया. ये संगोष्ठी प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय के सभागार में हुई.

प्रयागराज परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे के हर नागरिकों की सुरक्षा के लिए तात्पर्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे श्रमिकों का विशेष योगदान है. वे हमारे लिए जीते हैं, ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि मजदूरों को पूरी सुरक्षा हो और उत्पीड़न न होने पाए. वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ठ अतिथि के रूप में वीआर मीना पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) पूर्वी जोन ने कहा कि कामगारों ने आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली लायी है, इसलिए हमें भी इनके जीवन को खुशहाल बनाने में योगदान देना आवश्यक है, ये हमारा कर्तव्य है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास विभाग में अपर आयुक्त योगेश कुमार ने कहा कि, हमें जिस क्षेत्र में कार्य करने की लालसा है उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए और उसे भविष्य के रूप में देखना चाहिए. आज का युग कम्प्यूटर का है और इसी के साथ हमें आगे बढ़ना है. इसलिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि बोर्ड के माध्यम से लगातार निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत कर उन्हें बोर्ड की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है. कोरोना काल मे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये सहायता के रूप में दिया गया.

कार्यक्रम में केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय के कल्याण आयुक्त चन्द्रदेव श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान संगोष्ठी में मौजूद कामगारों को सम्मानित भी किया गया.

प्रयागराज: संविधान दिवस के मौके पर श्रम कल्याण संगठन प्रयागराज परिक्षेत्र एवं बीओसी वर्कर फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में असंगठित कामगारों, निर्माण मजदूरों, बीड़ी श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया. ये संगोष्ठी प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय के सभागार में हुई.

प्रयागराज परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे के हर नागरिकों की सुरक्षा के लिए तात्पर्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे श्रमिकों का विशेष योगदान है. वे हमारे लिए जीते हैं, ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि मजदूरों को पूरी सुरक्षा हो और उत्पीड़न न होने पाए. वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ठ अतिथि के रूप में वीआर मीना पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) पूर्वी जोन ने कहा कि कामगारों ने आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली लायी है, इसलिए हमें भी इनके जीवन को खुशहाल बनाने में योगदान देना आवश्यक है, ये हमारा कर्तव्य है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास विभाग में अपर आयुक्त योगेश कुमार ने कहा कि, हमें जिस क्षेत्र में कार्य करने की लालसा है उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए और उसे भविष्य के रूप में देखना चाहिए. आज का युग कम्प्यूटर का है और इसी के साथ हमें आगे बढ़ना है. इसलिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि बोर्ड के माध्यम से लगातार निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत कर उन्हें बोर्ड की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है. कोरोना काल मे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये सहायता के रूप में दिया गया.

कार्यक्रम में केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय के कल्याण आयुक्त चन्द्रदेव श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान संगोष्ठी में मौजूद कामगारों को सम्मानित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.