प्रयागराजः बीते जुमे को हुए बवाल और आगजनी की घटनाओं से सीख लेते हुए पुलिस और प्रशासन ने इस बार कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा समेत यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
प्रयागराज में पिछले जुमे को बवाल की शुरुआत अटाला इलाके से हुई थी. इस इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस के साथ ही आरएएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं. आरएएफ के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस है.
गुरुवार को इलाके में तैनात आरएएफ के जवान अत्याधुनिक मल्टी सेल लांचर (एमएसएल) गन के साथ नज़र आए. यह टियर गैस चलाने वाली गन है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए इस गन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, पुलिस भी अत्याधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद है.
अटाला इलाके में जुमे की नमाज़ के दौरान निगरानी के लिए पुलिस ने स्पेशल ड्रोन मंगवाए हैं. ये ड्रोन आसमान से पूरे इलाके में निगरानी करेंगे. किसी भी छत या गली में भीड़ जमा होती है तो उसकी जानकारी ड्रोन के कैमरे से तुरंत लग जाएगी. किसी भी घर की छत पर पत्थरों के जखीरे की सूचना भी ड्रोन से मिल जाएगी. गुरुवार को पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की. बताया गया कि शुक्रवार को पुलिस व पीएसी के जवान हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर के अलावा अत्याधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहेंगे. जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शरीफ व्यक्ति को परेशान न किया जाए, बवाल करने वालों से सख्ती से निपटें.
कानपुर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन इस बार काफी मुस्तैद है. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने जहां पहले सभी अधीनस्थ अफसरों संग बैठक की, उसके बाद परेड व आसपास के कई क्षेत्रों में डीएम विशाख जी अय्यर के साथ रूट मार्च किया. इस बार 8 ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी. 50 वीडियोग्राफर भी रिकार्डिंग करेंगे. सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है. प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा. रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स मुस्तैदी से तैनात रहेगी. 9 कंपनी पीएसी के साथ 4000 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 7 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डिप्टी एसपी, 74 इंस्पेक्टर व 306 उप निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगी है. सादे कपड़ों में एलआईयू के जवान टोह लेंगे. 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तथा 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र भी तैनात रहेंगे.
फर्रुखाबाद के कई गांवों में ड्रोन कैमरों से जिला प्रशासन निगरानी कर रहा है. कोतवाली क्षेत्र की मस्जिदों में 25 जगह सीसीटीवी कैमरें लगाए गए हैं. इनकी पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. जुमे की नमाज को लेकर जिले को 4 जोन व 13 सेक्टरों में बांटा गया है. जिलेभर में 56 क्लस्टर मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी.
अमरोहा में पुलिस अधीक्षक व डीएम ने जुमे की नमाज को लेकर पीएसी बल के साथ अमरोहा नगर थाना नौगांवा सादात के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक दिलीप जायसवाल ने लोगों से बातचीत कर समस्याएं पूछीं. ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के कस्बा पुरदिलनगर में पिछले जुमे को हुए बवाल के बाद अब जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क है. धर्म गुरुओं की ओर से अमन चैन कायम रखने की शपथ दिलाई जा रही है. सभी मस्जिदों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने मस्जिदों के इमाम व धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें एवं माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर गंभीर धाराओं में जेल भेजा जाए. सोशल मीडिया टीम निगरानी जारी रखे. एसडीएम सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा और सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई, जिसमें सभी लोगों को आपसी शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने की शपथ दिलाई.
उन्नाव के जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इसके बाद एसपी के साथ डीएम ने उन्नाव में रूट मार्च किया. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी गई कि इसमें खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि यह देश आपका है. शांति व सौहार्द्र बनाए रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है, ऐसे में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उसे अपने बीच में शरण न दें.
मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी और एसएसपी ने आगामी जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ शांति समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से जुमे की नमाज में आपसी भाईचारा व शांति सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की. जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद ने आश्वस्त किया कि माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जो भी शरारती तत्व जनपद का माहौल व सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चंदौली में डीएम व पुलिस अधीक्षक ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. प्रशासन की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. डीएम संजीव सिंह ने सभी धर्मगुरुओं से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को कहा. भड़काऊ बयानबाजी और टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी. कहा कि यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. वहीं, पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज में बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
मेरठ में एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया. यह रूट मार्च हापुड अड्डे से होते हुये प्रहलाद नगर चैपला, लिसाडी गेट चैपला, भूमिया का पुल, कपूर नगर समेत कई क्षेत्रों में हुआ. इस दौरान लोगों से अमन और चैन कायम रखने की अपील की गई.
लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च किया. गुरुवार को मलिहाबाद में मंडलायुक्त रंजन कुमार, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, डीएम संजय गंगवार, एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार, एसडीएम नवीन चंद्र व सीओ योगेंद्र सिंह सहित कई अफसरों ने पैदल गश्त की. इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई. डीएम ने अशांति पैदा करने वाले अराजक तत्वो को चिन्हित करने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त रंजन कुमार कहा कि सभी आपसी सद्भाव बनाए रखें. बाहर से आने वाले संदिग्धों पर नजर रखे और तुरंत पुलिस को सूचित करें. कोई भी अराजक तत्व अफवाह फैलाता है तो उसकी जानकारी दें. माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
भदोही में डीएम व एसपी ने पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों से संवाद भी किया. डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं से अमन और चैन बनाए रखने में सहयोग देने के लिए कहा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अगर कहीं से भी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी ने दिए निर्देश
लखनऊ में कल जुमे के दिन कानपुर व प्रयागराज जैसी घटना ने दोहराई न जा सके, इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तान व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी व एसीएस होम ने पुलिस कप्तानों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि आवश्यकतानुसार धारा 144 लगाई जाए. यही नही संवेदनशील इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के पुलिस कप्तान व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की है. अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस बल को एक साथ न तैनात कर टुकड़ियों में खड़ा किया जाए. निर्देश दिए कि सेना में भर्ती को लेकर आयी नयी योजना का विरोध करने वाले युवकों को समझा बुझाकर सही तथ्यों से अवगत कराया जाए व किसी भी प्रकार से उन्हे माहोल खराब करने की इजाजत न दी जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप