ETV Bharat / state

अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश यादव के करीबी पर प्रयागराज में दूसरी रिपोर्ट दर्ज - अखिलेश यादव की खबर

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर प्रयागराज में दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

े्ि
े्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:01 AM IST

प्रयागराजः अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ प्रयागराज में दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है.समाजवादी पार्टी से निकाली गयी महिला नेता ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

इससे पहले 17 अगस्त को भी सपा नेता ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर मनीष जगन अग्रवाल पर केस दर्ज करवाया था. पुलिस में केस दर्ज करवाने के साथ ही ऋचा सिंह ने आरोपी मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई करने की मांग भी की है. ऋचा सिंह का कहना है कि मनीष के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक कमेंट और पोस्ट करने की शिकायत पहले भी की गई है लेकिन उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई न किये जाने का नतीजा है कि वो लगातार महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और कमेंट कर रहा है. ऋचा सिंह ने सपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग सीएम से लेकर पुलिस कमिश्नर तक से मांग की है.

अखिलेश यादव में बेहद करीबी कहे जाने वाले सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की महिला अध्यक्ष रह चुकी ऋचा सिंह के ऊपर सोशल मीडिया में अपमानजनक कमेंट किया था. इसके बाद ऋचा सिंह ने उस पोस्ट के आधार पर जगन मोहन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया था. 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद फिर से ऋचा सिंह को लेकर मनीष जगन अग्रवाल के द्वारा पुनः पोस्ट किया गया. इसके बाद ऋचा सिंह ने एक बार फिर से मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.इसी के साथ ऋचा ने मनीष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग सूबे के मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा तक से की है. केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने मनीष के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की.इसी बीच ऋचा के ऊपर दोबारा सोशल मीडिया में हमला किया गया जिसके बाद ऋचा ने महिलाओं के ऊपर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने को लेकर शिवकुटी थाने में दूसरा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है.

समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी ऋचा सिंह का चुनाव के बाद से ही पार्टी नेताओं से मतभेद चल रहा था.जिसके बाद पिछले साल ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.उसके बाद से ऋचा सिंह और सपा के बीच दूरियां बढ़ती गयी और ऋचा लगातार समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें आइना दिखाने का काम कर रही थी.


इसी बीच समाज वादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल ने ऋचा पर सीधा हमला बोलते हुए उनके खिलाफ सोशल मीडिया में कई अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किये थे. इसके बाद ऋचा सिंह ने शिवकुटी थाने में 17 अगस्त को आई एक्ट के अलावा डराने धमकाने का केस भी दर्ज करवाया था. केस दर्ज होने के बाद भी मनीष जगन ने फिर से महिलाओं को अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए. इसको लेकर ऋचा ने शिवकुटी थाने में मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट समेत धारा 509 के तहत केस दर्ज करवाया है.इसी के साथ ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में किये गए अभद्र और अपमानजनक भाषा वाले पोस्ट की कॉपी भी पुलिस को दी है. इसी के साथ ऋचा ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई किये जाने की मांग भी की है

प्रयागराजः अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ प्रयागराज में दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है.समाजवादी पार्टी से निकाली गयी महिला नेता ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

इससे पहले 17 अगस्त को भी सपा नेता ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर मनीष जगन अग्रवाल पर केस दर्ज करवाया था. पुलिस में केस दर्ज करवाने के साथ ही ऋचा सिंह ने आरोपी मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई करने की मांग भी की है. ऋचा सिंह का कहना है कि मनीष के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक कमेंट और पोस्ट करने की शिकायत पहले भी की गई है लेकिन उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई न किये जाने का नतीजा है कि वो लगातार महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और कमेंट कर रहा है. ऋचा सिंह ने सपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग सीएम से लेकर पुलिस कमिश्नर तक से मांग की है.

अखिलेश यादव में बेहद करीबी कहे जाने वाले सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की महिला अध्यक्ष रह चुकी ऋचा सिंह के ऊपर सोशल मीडिया में अपमानजनक कमेंट किया था. इसके बाद ऋचा सिंह ने उस पोस्ट के आधार पर जगन मोहन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया था. 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद फिर से ऋचा सिंह को लेकर मनीष जगन अग्रवाल के द्वारा पुनः पोस्ट किया गया. इसके बाद ऋचा सिंह ने एक बार फिर से मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.इसी के साथ ऋचा ने मनीष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग सूबे के मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा तक से की है. केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने मनीष के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की.इसी बीच ऋचा के ऊपर दोबारा सोशल मीडिया में हमला किया गया जिसके बाद ऋचा ने महिलाओं के ऊपर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने को लेकर शिवकुटी थाने में दूसरा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है.

समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी ऋचा सिंह का चुनाव के बाद से ही पार्टी नेताओं से मतभेद चल रहा था.जिसके बाद पिछले साल ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.उसके बाद से ऋचा सिंह और सपा के बीच दूरियां बढ़ती गयी और ऋचा लगातार समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें आइना दिखाने का काम कर रही थी.


इसी बीच समाज वादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल ने ऋचा पर सीधा हमला बोलते हुए उनके खिलाफ सोशल मीडिया में कई अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किये थे. इसके बाद ऋचा सिंह ने शिवकुटी थाने में 17 अगस्त को आई एक्ट के अलावा डराने धमकाने का केस भी दर्ज करवाया था. केस दर्ज होने के बाद भी मनीष जगन ने फिर से महिलाओं को अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए. इसको लेकर ऋचा ने शिवकुटी थाने में मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट समेत धारा 509 के तहत केस दर्ज करवाया है.इसी के साथ ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया में किये गए अभद्र और अपमानजनक भाषा वाले पोस्ट की कॉपी भी पुलिस को दी है. इसी के साथ ऋचा ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई किये जाने की मांग भी की है

ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.