प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संस्कृत के छात्रों को संस्कृत की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में पढ़ायी जा रही है. संस्कृत के छात्रों को अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में भी पढ़ाया जाता है. संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर राम सेवक दुबे का कहना है कि संस्कृत की शिक्षा अंग्रेजी में दिए जाने से छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. इसके साथ ही विदेश से आने वाले छात्रों का भी रुझान संस्कृत विभाग की तरफ बढ़ेगा. इसके अलावा संस्कृत का ज्ञान अंग्रेजी में होने से यहां के छात्रों को विदेशों में बेहतर विकल्प मिलेंगे.
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में इन दिनों स्नातक और परास्नातक के छात्रों को संस्कृत विषय की पढ़ाई संस्कृत के साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा में सिखायी जा रही है. संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर राम सेवक दुबे (Professor Ram Sevak Dubey, HOD, Department of Sanskrit) ने बताया कि संस्कृत को अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इस विषय की शिक्षा अंग्रेजी हिंदी और संस्कृत भाषा में दी जा रही है. जिससे कि यहां के पढ़े हुए छात्र दूसरे देशों में भी जाकर संस्कृत विषय का प्रचार -प्रसार आसानी से कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें दूसरे देशों में नौकरी और शोध करने में सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानिए कब होगी परीक्षा
संस्कृत विभाग की कक्षा में अंग्रेजी में चल रही क्लासेज
संस्कृत विभाग में अंग्रेजी में चल रही कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए उत्साह के साथ छात्र पहुंच रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि उन्हें अंग्रेजी में जो संस्कृत की शिक्षा मिल रही है, वो उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहयोग करेगी. संस्कृत की शिक्षा अंग्रेजी में हासिल करने से छात्रों को न सिर्फ अपने देश बल्कि दूसरे देशों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही वो दूसरे देशों में भी जाकर संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करेंगे.