प्रयागराज: जिले में सम्यक मूल मोर्चा ने पिछड़ी जाति पर अन्याय का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के साथ-साथ पिछड़ी जाति के ऊपर हो रहे अन्याय के विरोध में एक साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया.
सरकार के विरोध में उठाई आवाज
सम्यक मूल मोर्चा के साथ कई अन्य सामाजिक संगठनों ने आज प्रयागराज के पत्थर गिरजाघर के पास मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें दलित, पिछड़ों, आदिवासियों और भूमिहीन गरीबों के हक के लिए सरकार के विरोध में एकजुट होकर आवाज बुलंद की. इसमें नौजवान, बूढ़ों के साथ-साथ ऐसी भी महिलाएं दिखीं, जिनकी गोद में बच्चे थे. वहीं काफी तादात में लोगों को देखकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूलते नजर आए. आनन-फानन में कई थानों की अतिरिक्त फोर्स को भी बुला लिया गया.
धर्मगुरु अशोका नंद ने कहा कि आज हम लोगों ने मांग की है कि भूमिहीन गरीबों के लिए पांच 5 बीघा जमीन आवंटित की जाए. सभी वर्गों को आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में जैसे शिक्षा, सर्विस, विधायिका, न्यायपालिका आदि में आरक्षण दिया जाए, ताकि सरकारी विभागों में सभी जाति वर्ग का चेहरा दिखाई दे सके. साथ ही हमारी बड़ी मांग यह भी है कि ओबीसी जातियों पर हो रहे अन्याय को रोकने के लिए ओबीसी एक्ट बनाकर पूरे देश में लागू किया जाए.