प्रयागराज: सरकार की ओर से लागू किए गए नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. इस दौरान किसानों के आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व घोषित किसान धरना सोमवार को किया जाएगा. प्रयागराज में समाजवादी पार्टी का धरना जिला कचहरी में तिराहे पर सुबह 11बजे से शुरु होगा.
प्रयागराज के सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में रविवार को बैठक की. इस बैठक में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जबकि आम आदमी परेशान है. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पूरे जनपद से सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जिला कचहरी मे पहुंचने की अपील की गई है.
वहीं सपा के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा की कृषि नीति को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह किसानों के लिए काला कानून है. देश की रीढ़ किसान आज बदहाली का शिकार है. प्रति वर्ष हजारों की संख्या में किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.