ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेजुबानों के लिए मसीहा बने सपा कार्यकर्ता, भूखे जानवरों को खिलाते हैंं फल

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सपा कार्यकर्ता भूखे जानवरों को फल खिला रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे इन जानवरों को खाने को नहीं मिल रहा है.

lockdown in prayagraj
बेजुबानों के लिए मसीहा बने सपा कार्यकर्ता

प्रयागराज: जिले में सपा कार्यकर्ता गरीबों को भोजन वितरित करने के साथ ही सुबह 10 बजे तक फाफामऊ कर्ज़न पुल पर करीब 50 से अधिक बेज़ुबान बंदरों को फल खिलाते हैं. बता दें कि यह कार्य वह पिछले एक हफ्ते से करते आ रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को भर पेट भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में प्रयागराज में सपा कार्यकर्ता गरीबों को भोजन उपलब्ध कराते हैं. साथ ही भूखे बंदरों औऱ जानवरों को भी फल वितरित कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अधिवक्ता रोहित ने बताया कि लॉकडाउन के पहले सुबह शाम तेलियरगंज और फाफामऊ से लोग मॉर्निंग वॉक पर आते थे, तो इनके लिए कुछ न कुछ खाने को लाते थे. लॉकडाउन के चलते इन्हें सूखी पत्ती खानी पड़ रही है. जानकारी होने पर अपनी टीम के साथ मिलकर 27 मार्च से लगातार हम लोग इन बंदरों के लिए ब्रेड, बिस्किट, पपीता, तरबूज, ककड़ी, खीरा, पूड़ी, हलवा, चना ले आते हैं.

प्रयागराज: जिले में सपा कार्यकर्ता गरीबों को भोजन वितरित करने के साथ ही सुबह 10 बजे तक फाफामऊ कर्ज़न पुल पर करीब 50 से अधिक बेज़ुबान बंदरों को फल खिलाते हैं. बता दें कि यह कार्य वह पिछले एक हफ्ते से करते आ रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को भर पेट भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में प्रयागराज में सपा कार्यकर्ता गरीबों को भोजन उपलब्ध कराते हैं. साथ ही भूखे बंदरों औऱ जानवरों को भी फल वितरित कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अधिवक्ता रोहित ने बताया कि लॉकडाउन के पहले सुबह शाम तेलियरगंज और फाफामऊ से लोग मॉर्निंग वॉक पर आते थे, तो इनके लिए कुछ न कुछ खाने को लाते थे. लॉकडाउन के चलते इन्हें सूखी पत्ती खानी पड़ रही है. जानकारी होने पर अपनी टीम के साथ मिलकर 27 मार्च से लगातार हम लोग इन बंदरों के लिए ब्रेड, बिस्किट, पपीता, तरबूज, ककड़ी, खीरा, पूड़ी, हलवा, चना ले आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.