प्रयागराज : देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए रेलवे की तरफ से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से जेवर एयरपोर्ट के नजदीक के दो रेलवे स्टेशन विकसित करने के लिए रेल लाइन का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद रेलवे की तरफ से ट्रेनों के विस्तार और रुट डायवर्जन के साथ ही नई ट्रेनें चलाने के फैसले पर विचार किया जाएगा. फिलहाल रुट का सर्वे का किया जा रहा है.
पीएम का ड्रीम प्रोजक्ट है जेवर एयरपोर्ट
नोएडा में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तेज गति से हो रहा है. जेवर एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल है. जिसको देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि जब जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो, उस समय वहां आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए स्टेशन के साथ ही रेल पटरी का विस्तार किया जाएगा. इस योजना पर मंथन हो रहा है.
ये दो स्टेशन होंगे विकसित
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के नजदीक दो रेलवे स्टेशन पड़ते हैं. जिसमें से एक पलवल से पहले रुंधी और खुर्जा के बाद चोला रेलवे स्टेशन है. इन दोनों को विकसित किया जा सकता है. जिसके लिए करीब 60 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा. जिससे दक्षिण भारत के साथ ही पूर्वोत्तर भारत और उत्तर भारत की तरफ आने-जाने वालीं ट्रेनों का बेहतर रुट बनकर तैयार हो जाएगा. इन दो रेलवे स्टेशन के सुचारू रूप से चलने से एयरपोर्ट तक अन्य प्रदेशों और इलाकों के बीच रुट विकसित हो जाएगा.
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद बनेगा डीपीआर
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यह भी बताया कि रेलवे लाइन का विस्तार इस तरह से किया जाएगा कि रुंधी और चोला स्टेशन भी आपस में कनेक्ट हो जाएंगे. जो आगे हावड़ा और मुंबई रेल मार्ग से लिंक कर दिए जाएंगे, जिससे देश के अन्य हिस्सों से भी जेवर एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी. साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज से लेकर कानपुर,आगरा,मथुरा, और झांसी मंडल से भी सीधी रेल लाइन जुड़ जाएगी. बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से रूट के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है और सर्वे रिपोर्ट आने के बाद डीपीआर बनाया जाएगा. जिसकी मंजूरी मिलने के बाद जेवर एयरपोर्ट तक की रेल कनेक्टविटी बढ़ाने का कार्य शुरू किया जाएगा.