ETV Bharat / state

दिन दहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:49 PM IST

प्रयागराज में दिन दहाड़े साढ़े तीन लाख की रुपयों की लूट का मामला सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा में फाइनेंस कंपनी के डीलर 3 लाख 50 हजार रुपयों को जमा करने के लिए जा रहे थे. (Robbery of three and a half lakhs in Prayagra)

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज: जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी यमुनापार और एसपी क्राइम पहुंच गए. दोनों अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है.

करछना इलाके में बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के डीलर (Robbery from finance company dealer in Prayagraj) से 3 लाख 50 हजार रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना उस वक्त हुई जब फाइनेंस कंपनी का डीलर रुपयों से भरा बैग लेकर करछना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में जमा करने के लिए पहुंचा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने तमंचे के बल पर डीलर से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बैंक के आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की तीन टीमें घटना का खुलासा करने में लगा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करके आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

जानकारी देते एसपी क्राइम सतीश चंद्र

करछना थाना क्षेत्र के भुंडा गांव निवासी अजीत पांडे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की डीलरशिप लिए हुए हैं. मंगलवार को वो अपने ऑफिस से 3 लाख 50 हजार रूपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने पहुंचे थे. जैसे ही बैंक के बाहर कार से उतरे तभी पहले से बैठे हुए बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

पढ़ें- HC: मतदाता सूची पर आपत्ति निर्धारित प्रोफार्मा पर ही स्वीकार्य

प्रयागराज: जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी यमुनापार और एसपी क्राइम पहुंच गए. दोनों अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है.

करछना इलाके में बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के डीलर (Robbery from finance company dealer in Prayagraj) से 3 लाख 50 हजार रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना उस वक्त हुई जब फाइनेंस कंपनी का डीलर रुपयों से भरा बैग लेकर करछना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में जमा करने के लिए पहुंचा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने तमंचे के बल पर डीलर से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बैंक के आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की तीन टीमें घटना का खुलासा करने में लगा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करके आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

जानकारी देते एसपी क्राइम सतीश चंद्र

करछना थाना क्षेत्र के भुंडा गांव निवासी अजीत पांडे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की डीलरशिप लिए हुए हैं. मंगलवार को वो अपने ऑफिस से 3 लाख 50 हजार रूपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने पहुंचे थे. जैसे ही बैंक के बाहर कार से उतरे तभी पहले से बैठे हुए बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

पढ़ें- HC: मतदाता सूची पर आपत्ति निर्धारित प्रोफार्मा पर ही स्वीकार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.