ETV Bharat / state

प्रयागराज: सब्जी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट - प्रयागराज में सब्जी व्यापारी से लूट

यूपी के प्रयागराज में बीती रात एक सब्जी व्याापरी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:24 AM IST

प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद व्यापारी ने खीरी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है, लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

मामला खीरी थाना क्षेत्र के लेंड़ियारी बाजार का है. यहां सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल की लूट की गई. मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपनी दुकान से डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर अपनी पिकअप से इलाहाबाद सब्जी मंडी में आलू खरीदने जा रहा था. खीरी थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर टोंस नदी के पुल के पास डकैतों ने व्यापारी की गाड़ी रोककर उसे मारा-पीटा. इसके बाद डेढ़ लाख रुपए नगद और मोबाइल छीन लिए. जानकारी के अनुसार, व्यापारी को नदी में डकैतों द्वारा फेंकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन व्यापारी किसी ढंग से डकैतों के चंगुल से भाग निकला. पीड़ित व्यापारी ने मामले की जामकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस क्षेत्र में लगातार चोरी और डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरी और डकैती

साल भर के अंदर लेड़ियारी बाजार में एक व्यापारी से 1,25,000 रुपए की लूट की गई थी. उसी के 1 महीने बाद 3 दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम रहती है. व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने एलान किया कि यदि 3 दिन के अंदर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी नहीं करती, तो लेंड़ियारी बाजार में चक्का जाम किया जाएगा. ऐसे में आनन-फानन में खीरी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद व्यापारी ने खीरी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है, लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

मामला खीरी थाना क्षेत्र के लेंड़ियारी बाजार का है. यहां सब्जी व्यापारी चंदन कुशवाहा से बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल की लूट की गई. मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपनी दुकान से डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर अपनी पिकअप से इलाहाबाद सब्जी मंडी में आलू खरीदने जा रहा था. खीरी थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर टोंस नदी के पुल के पास डकैतों ने व्यापारी की गाड़ी रोककर उसे मारा-पीटा. इसके बाद डेढ़ लाख रुपए नगद और मोबाइल छीन लिए. जानकारी के अनुसार, व्यापारी को नदी में डकैतों द्वारा फेंकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन व्यापारी किसी ढंग से डकैतों के चंगुल से भाग निकला. पीड़ित व्यापारी ने मामले की जामकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस क्षेत्र में लगातार चोरी और डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरी और डकैती

साल भर के अंदर लेड़ियारी बाजार में एक व्यापारी से 1,25,000 रुपए की लूट की गई थी. उसी के 1 महीने बाद 3 दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम रहती है. व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने एलान किया कि यदि 3 दिन के अंदर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी नहीं करती, तो लेंड़ियारी बाजार में चक्का जाम किया जाएगा. ऐसे में आनन-फानन में खीरी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.