ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या पर चलेंगी 2 हजार बसें, बनेंगे 3 अस्थायी स्टेशन - माघ मेला 2021

माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर हर बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु का आना होता है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन तैयारियां पूरी कर रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 हजार बसों के संचालन के साथ 3 अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं.

etv bharat
रोडवेज प्रशासन ने श्रद्धालुओं को दी सुविधाएं
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 1:54 PM IST

प्रयागराज: आस्था की नगरी प्रयागराज में माघ मेला आरंभ हो चुका है. माघ मेले में मुख्य स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने मौनी अमावस्या पर तीन अस्थाई बस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इनसे ही बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार बसों के रूट का संचालन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक लागू रहेगा. साथ ही दो हजार बसों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है.

कई रूट किए जाएंगे निर्धारित
प्रयागराज रोडवेज प्रशासन ने मौनी अमावस्या पर दो हजार बस चलाने की तैयारी की है. मौनी अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं को वापसी में दिक्कत से बचाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने कई रूट निर्धारित किए हैं.

इन रूटों पर होगा बस का संचालन

  • सिविल लाइंस बस स्टेशन से- लखनऊ, फैजाबाद, प्रतापगढ़ आदि की रूट की बसों का संचालन होगा.
  • नैनी में अस्थाई बस स्टेशन से मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर मिर्जापुर, बांदा, रीवा, चित्रकूट की बसों का संचालन होगा.
  • झूसी में बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन से- वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर आदि रूट की बसों का संचालन होगा.
  • सिविल लाइन पत्थर गिरजा घर अस्थाई बस डिपो से कानपुर, फतेहपुर, दिल्ली आदि रूटों की बसों का संचालन किया जाएगा.

प्रयागराज: आस्था की नगरी प्रयागराज में माघ मेला आरंभ हो चुका है. माघ मेले में मुख्य स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने मौनी अमावस्या पर तीन अस्थाई बस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इनसे ही बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार बसों के रूट का संचालन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक लागू रहेगा. साथ ही दो हजार बसों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है.

कई रूट किए जाएंगे निर्धारित
प्रयागराज रोडवेज प्रशासन ने मौनी अमावस्या पर दो हजार बस चलाने की तैयारी की है. मौनी अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं को वापसी में दिक्कत से बचाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने कई रूट निर्धारित किए हैं.

इन रूटों पर होगा बस का संचालन

  • सिविल लाइंस बस स्टेशन से- लखनऊ, फैजाबाद, प्रतापगढ़ आदि की रूट की बसों का संचालन होगा.
  • नैनी में अस्थाई बस स्टेशन से मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर मिर्जापुर, बांदा, रीवा, चित्रकूट की बसों का संचालन होगा.
  • झूसी में बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन से- वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर आदि रूट की बसों का संचालन होगा.
  • सिविल लाइन पत्थर गिरजा घर अस्थाई बस डिपो से कानपुर, फतेहपुर, दिल्ली आदि रूटों की बसों का संचालन किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.