प्रयागराज: माघ मेले में बुधवार को खादी ग्राम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि खादी महत्वपूर्ण भारतीय संस्कृति का अंग है, इसलिए स्कूली बच्चों में खादी यूनिफॉर्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
खादी को मिलेगा बढ़ावा
- माघ मेले में खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
- उन्होंने कहा कि खादी भारतीय संस्कृति का अंग है, इसका इतिहास आजादी की लड़ाई से जुड़ा हुआ है.
- उन्होंने बताया कि खादी का फैशन शो भी भारत सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है.
- खादी का फैशन शो अभी मुंबई में हुआ है और जगह-जगह इसका आयोजन आगे भी किया जाएगा.
- खादी को बढ़ावे से गांव में बैठी महिलाओं का रोजगार भी बढ़ा है, वह स्वावलंबी बन रही हैं.
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि रेमंड जो कपड़ा बनाती है उससे एक संधि हुई है.
- रेमंड 2 लाख मीटर खादी खरीदेगा और फैशन के तौर पर इसको बढ़ावा देगा.
- 70 लाख यूनिफार्म सरकारी स्कूलों में दी जाएंगी, जिसे बच्चे पहनेंगे और खादी को बढ़ावा देंगे.