प्रयागराज : करेली में रावण दहन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. कमेटियों की ओर से रावण के विशाल पुतले में आतिशबाजी के इंतजाम भी किए गए हैं. हालांकि पिछले दिनों हुई भारी बारिश का सीधा असर इस पर भी पड़ा है. रावण के पुतले अधिक आर्डर हो जाने के कारण बनाने वाले लोग जल्दबाजी में ही रावण को तैयार कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा रावण के वध की लीला की जाएगी. इसके बाद में कमेटियों की ओर से रावण के दहन का मंचन किया जाएगा. इस दौरान आतिशबाजी के भी इंतजाम हैं, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने पुतले कारीगरों को दिक्कतों में डाल दिया है. कम समय में कारीगरों को पुतले बनाने के ज्यादा ऑर्डर मिले है. इसलिए रावण के पुतलों को जल्दबाजी में बनाया जा रहा है.