प्रयागराज: हंडिया तहसील क्षेत्र के उतरांव थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एक किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आई थी. आरोपी युवक किशोरी के साथ रेप करने के बाद धमकी देकर फरार हो गया था. किशोरी की मां ने 9 अक्टूबर को थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी थी. उतरांव पुलिस ने फरार आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना पर धराया आरोपी
पीड़िता की मां की तहरीर पर उतरांव थाना पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट के आरोपी युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. मंगलवार सुबह 9 बजे मुखबिर की सूचना पर उतरांव थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए. पुलिस ने मौके से हंडिया थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले अभियुक्त संजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.