प्रयागराज: बैरहना स्थित संत निरंकारी भवन से सटे लगभग 54 मकान में रह रहे लोगों पर मसीबत टूट पड़ी है. उनके बेघर होने की नौबत आ गई है. सालों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर रह रहे स्थानीय नागरिकों को रेलवे ने नोटिस थमाया है, जिसमें रेलवे इस जमीन को अपना बता रहा है. पीड़ित नोटिस को लेकर डीएम से मिलकर अपनी बात रखी. इन सभी लोगों का कहना है कि रेलवे जिस जमीन को अपना बता रहा है, वह उनकी पुश्तैनी जमीन है.
क्या है पूरा मामला-
- कीडगंज कृष्णा नगर कॉलोनी में बनी रेल विद्युतीकरण कॉलोनी से सटी लगभग एक बीघे से अधिक जमीन को रेलवे अपना बता रहा है.
- रेलवे इसे गिराने के लिए नोटिस दे चुका है.
- नोटिस मिलने पर स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश है.
- लोगों का आरोप है कि रेलवे अनाधिकृत रूप से इसे खाली कराना चाह रहा है.
- इस संबंध में पूर्व पार्षद गणेश केसरवानी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने रेलवे के नोटिस को लेकर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से बात की.
- उन्होंने कहा कि रेलवे हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है.
कीडगंज कृष्ण नगर कॉलोनी में बने इन 50 मकानों के भूस्वामियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण में सिटी मैजिस्ट्रेट को जांच सौंप दी है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने इन भू-स्वामियों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही है. इसमें स्वामित्व संबंधी कागजात सभी को प्रस्तुत करने होंगे.