ETV Bharat / state

Dev Dipawali 2023: संगम तट पर जगमगाए चार लाख दीपक, भव्य दीपोत्सव ने मोहा मन - भदोही में देव दीपावली

उत्तर प्रदेश में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली (Dev Dipawali) का त्योहार भव्य तरीके मनयाा गया. संगम नगरी प्रयागराज (Sangam Nagri Prayagraj) में घाटों को 4 लाख दीपों से सजाया गया था. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनात थी.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:47 AM IST

डीएम नवनीत चहल और श्रद्धालु मधुलिसा ने बताया.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली का त्योहार मनाया गया. देव दीपावली के पर्व को लेकर संगम नगरी में पूरी तैयारियां की गई थी. गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम तट पर शाम 5 बजे से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था. इस दौरान त्रिवेणी संगम के तट पर 4 लाख दीपों को जलाया गया. डीएम ने बताया कि इसके लिए सगंम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया था. इस दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए संगम नगरी के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

त्रिवेणी संगम के तट पर दीपों की शृंखला बनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. संगम किनारे दीप जलाने के लिए लोगों में उत्सुकता थी. वेद-पुराणों में इस दिन स्नान, दान और दीपदान का विशेष महत्व उल्लिखित है. शाम को संगम तट, बलुआघाट स्थित यमुना नदी किनारे बारादरी घाट पर, गंगा और यमुना के अन्य घाटों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के किनारे भी लाखों दीप जलाए गए. इस दीप महोत्सव में आतिशबाजी भी की गई. साथ ही देव दीपावली पर आधारित लेजर सो का भी आयोजन किया गया. जिसमें संकटमोचक हनुमान मंदिर, दशाश्वमेध घाट पर स्थित मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, नागवासुकि मंदिर, भगवान वेणी माधव मंदिर, भारद्वाज आश्रम मंदिर में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई गई. इसमें जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न संस्थाएं और समितियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

देव दीपावली पर संगम क्षेत्र आई श्रद्धालु मधुलिसा ने बताया कि संगम क्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया है. उन्हें यह अद्भुत नजारा देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. डीएम नवनीत चहल ने बताया कि देव दीपावली के शुभ अवसर पर संगम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया था. यहां सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके अलावा जल पुलिस और चिकित्सकों की टीम को अलर्ट पर रखा गया था. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाखों दीप जलाए.

ि
भदोही में बाबा बड़े शिव धाम में देव दीपावली.

भदोही में देव दीपावली
गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति द्वारा बाबा बड़े शिव धाम में देव दीपावली का महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दीप दान कर पूरे परिसर को जगमग कर दिया. इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा. इसके साथ ही प्राचीन दुर्गा मंदिर, हनुमान गढ़ी, चतुर्मुखी घाट, बाबा तिलेश्वरनाथ धाम, पांडवानाथ मे दीपदान किया गया. देव दीपावली के इस अवसर परज्ञान सरोवर में एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था. जिसे देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालु मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Watch Video: कार्तिक पूर्णिमा पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी

यह भी पढ़ें- देव दीपावली : काशी में उमड़े देश-विदेश से लाखों लोग, सीएम ने जलाए दीप, दैवीय आभा से जगमग हुए घाट

डीएम नवनीत चहल और श्रद्धालु मधुलिसा ने बताया.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली का त्योहार मनाया गया. देव दीपावली के पर्व को लेकर संगम नगरी में पूरी तैयारियां की गई थी. गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम तट पर शाम 5 बजे से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था. इस दौरान त्रिवेणी संगम के तट पर 4 लाख दीपों को जलाया गया. डीएम ने बताया कि इसके लिए सगंम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया था. इस दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए संगम नगरी के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

त्रिवेणी संगम के तट पर दीपों की शृंखला बनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. संगम किनारे दीप जलाने के लिए लोगों में उत्सुकता थी. वेद-पुराणों में इस दिन स्नान, दान और दीपदान का विशेष महत्व उल्लिखित है. शाम को संगम तट, बलुआघाट स्थित यमुना नदी किनारे बारादरी घाट पर, गंगा और यमुना के अन्य घाटों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के किनारे भी लाखों दीप जलाए गए. इस दीप महोत्सव में आतिशबाजी भी की गई. साथ ही देव दीपावली पर आधारित लेजर सो का भी आयोजन किया गया. जिसमें संकटमोचक हनुमान मंदिर, दशाश्वमेध घाट पर स्थित मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, नागवासुकि मंदिर, भगवान वेणी माधव मंदिर, भारद्वाज आश्रम मंदिर में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई गई. इसमें जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न संस्थाएं और समितियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

देव दीपावली पर संगम क्षेत्र आई श्रद्धालु मधुलिसा ने बताया कि संगम क्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया है. उन्हें यह अद्भुत नजारा देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. डीएम नवनीत चहल ने बताया कि देव दीपावली के शुभ अवसर पर संगम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया था. यहां सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके अलावा जल पुलिस और चिकित्सकों की टीम को अलर्ट पर रखा गया था. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाखों दीप जलाए.

ि
भदोही में बाबा बड़े शिव धाम में देव दीपावली.

भदोही में देव दीपावली
गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति द्वारा बाबा बड़े शिव धाम में देव दीपावली का महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दीप दान कर पूरे परिसर को जगमग कर दिया. इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा. इसके साथ ही प्राचीन दुर्गा मंदिर, हनुमान गढ़ी, चतुर्मुखी घाट, बाबा तिलेश्वरनाथ धाम, पांडवानाथ मे दीपदान किया गया. देव दीपावली के इस अवसर परज्ञान सरोवर में एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था. जिसे देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालु मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Watch Video: कार्तिक पूर्णिमा पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी

यह भी पढ़ें- देव दीपावली : काशी में उमड़े देश-विदेश से लाखों लोग, सीएम ने जलाए दीप, दैवीय आभा से जगमग हुए घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.