ETV Bharat / state

जवाहर यादव हत्याकांड: कुछ ही देर में सजा का ऐलान, कोर्ट लाए जाएंगे करवरिया बंधु - karwaria brothers proved guilty of murder

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहुचर्चित हत्याकांड मामले में आज सत्र न्यायालय सजा का ऐलान करेगा. बता दें 13 अगस्त 1996 को जवाहर यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. जवाहर यादव सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव के पति थे.

जवाहर यादव हत्याकांड में कुछ देर बाद होगा सजा का ऐलान.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:45 PM IST

प्रयागराज: जिले के बहुचर्चित जवाहर यादव हत्याकांड में आज सत्र न्यायालय सजा का ऐलान करेगा. कुछ ही समय बाद करवरिया बंधु जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाए जाएंगे. सजा का ऐलान एडीजे बद्री विशाल पांडेय करेंगे. 31 अक्टूबर को न्यायालय ने करवरिया बधुओं पर हत्या मामले में दोष सिद्ध कर दिया था.

जानकारी देते संवाददाता सुमित यादव.

जिले के सिविल लाइन कॉफी हाउस के सामने एके-47 गन से 13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे गोलियों से भूनकर जवाहर यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, भाई बीजेपी नेता उदयभान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को सत्र न्यायालय ने दोषी करार किया था.

भाजपा विधायक पर इनाम घोषित
जवाहर यादव हत्याकांड में लगभग 17 साल बाद वर्ष 2013 में आरोपी पूर्व विधायक उदयभान करवरिया पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बीजेपी नेता उदयभान करवरिया बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति हैं.

कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सत्र न्यायालय आज जवाहर पंडित हत्या को लेकर करवरिया बंधुओं पर लगे आरोप को लेकर न्यायधीश बद्री विशाल पांडेय सजा का ऐलान करेंगे. कुछ ही देर में करवरिया बंधुओं को नैनी जेल से जिला न्यायालय लाया जाएगा. करवरिया बंधुओं को पेशी के लिए लाए जाने के दौरान पूरे कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जवाहर यादव हत्याकांड: करवरिया बंधु दोषसिद्धि, 4 नवंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए थे. वहीं करवरिया बंधुओं को निर्दोष साबित करने के लिए बचाव पक्ष की ओर से 156 गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया था. करवरिया बंधु 156 गवाहों से बचाव की कोशिश के बाद भी नाकाम रहे.

प्रयागराज: जिले के बहुचर्चित जवाहर यादव हत्याकांड में आज सत्र न्यायालय सजा का ऐलान करेगा. कुछ ही समय बाद करवरिया बंधु जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाए जाएंगे. सजा का ऐलान एडीजे बद्री विशाल पांडेय करेंगे. 31 अक्टूबर को न्यायालय ने करवरिया बधुओं पर हत्या मामले में दोष सिद्ध कर दिया था.

जानकारी देते संवाददाता सुमित यादव.

जिले के सिविल लाइन कॉफी हाउस के सामने एके-47 गन से 13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे गोलियों से भूनकर जवाहर यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, भाई बीजेपी नेता उदयभान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को सत्र न्यायालय ने दोषी करार किया था.

भाजपा विधायक पर इनाम घोषित
जवाहर यादव हत्याकांड में लगभग 17 साल बाद वर्ष 2013 में आरोपी पूर्व विधायक उदयभान करवरिया पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बीजेपी नेता उदयभान करवरिया बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति हैं.

कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सत्र न्यायालय आज जवाहर पंडित हत्या को लेकर करवरिया बंधुओं पर लगे आरोप को लेकर न्यायधीश बद्री विशाल पांडेय सजा का ऐलान करेंगे. कुछ ही देर में करवरिया बंधुओं को नैनी जेल से जिला न्यायालय लाया जाएगा. करवरिया बंधुओं को पेशी के लिए लाए जाने के दौरान पूरे कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जवाहर यादव हत्याकांड: करवरिया बंधु दोषसिद्धि, 4 नवंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए थे. वहीं करवरिया बंधुओं को निर्दोष साबित करने के लिए बचाव पक्ष की ओर से 156 गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया था. करवरिया बंधु 156 गवाहों से बचाव की कोशिश के बाद भी नाकाम रहे.

Intro:प्रयागराज: जवाहर यादव हत्याकांड में कुछ देर बाद होगा सज़ा का एलान, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे करवरिया ब्रदर्स

7000668169


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का बहुचर्चित जवाहर पंडित हत्याकांड में आज सत्र न्यायालय सज़ा का एलान करेगा. कुछ ही देर में करवरिया बंधु जिला न्यायालय में पेश होंगे. सजा का ऐलान एडीजे बद्री विशाल पांडेय करेंगे. 31 अक्टूबर को न्यायालय ने करवरिया बधुओं को दोषसिद्ध कर दिया था. आज सत्र न्यायालय 23 साल बाद सजा का ऐलान करेगा. करवरिया बंधुओं को कोर्ट में पेश होने को लेकर परिसर में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.







Body:31 अक्टूबर को कोर्ट ने किया था दोष सिद्ध

इलाहाबाद के बहुचर्चित सपा नेता जवाहर यादव हत्या कांड में आज कोर्ट सुनाएगी आरोपियों को सजा. जवाहर पंडित हत्याकांड की एडीजे कोर्ट ने बहस पूरी कर आरोपियों पर 31 अक्टूबर को दोष सिद्ध किया था. हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया,भाई बीजेपी नेता उदयभान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को सत्र न्यायालय ने दोषी करार किया था.





Conclusion:
बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति है बीजेपी नेता उदय भान करवरिया,पूरे परिवार का बड़ा राजनैतिक रसूक रहा है. सिविल लाइन कॉफी हाउस के सामने एके-47 गन से 13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे गोलियों से भूनकर जवाहर यादव की हत्या की गई थी.


मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान कराए गए थे दर्ज.

करवरिया बंधुओं को निर्दोष साबित करने के लिए बचाव पक्ष की ओर से 156 गवाहों को कोर्ट में किया गया पेश.

एके-47 से हत्या और 156 से बचाव की कोशिश फिर भी हुए नाकाम करवरिया बंधु

उदय भान करवरिया पर घोषित हुआ था 5000 का इनाम बता दे विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में लगभग 17 साल बाद वर्ष 2013 में आरोपी पूर्व विधायक उदय भान करवरिया पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था यही नहीं पुलिस ने मुनादी कराई थी मामले में उनके पास हो गया था उदयभान को अरेष्ट स्टे नहीं मिला था. सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव के पति थे जवाहर यादव.

कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सत्र न्यायालय आज जवाहर पंडित हत्या को लेकर करवरिया बंधुओं पर लगे आरोप को लेकर न्यायधीश बद्री विशाल पांडेय सजा का ऐलान करेंगे. कुछ ही देर में करवरिया बंधुओं को नैनी जेल से जिला न्यायालय लाएं जाएंगे. करवरिया बंधुओं के आगमन को लेकर पूरे कोर्ट परिसस में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिए गए है. कुछ ही देर में सत्र न्यायालय सजा का ऐलान करेगा. मामले में सजा का ऐलान एडीजे बद्री विशाल पांडेय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.