ETV Bharat / state

अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ 'तोता' की संपत्तियां होंगी कुर्क

यूपी के प्रयागराज जिल में पुलिस ने अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. तोता की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के यहां भेजी गयी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम के यहां से कुर्की की कार्रवाई का आदेश मिलते ही कुर्की की जाएगी.

शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता.
शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 11:26 PM IST

प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 31 समपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. अतीक अहमद गैंग के शातिर अपराधी की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. डीएम से अनुमति मिलने के बाद शातिर अपराधी की अवैध तरीके से अर्जित की इन संपत्तियों को कुर्क किया जायेगा.

जुल्फिकार उर्फ तोता की 31 अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के लिए भेजी गयी रिपोर्ट

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के खिलाफ करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई मामले धूमनगंज, करेली ,खुल्दाबाद थाने में दर्ज हैं, जबकि कुछ मामले आसपास के दूसरे थानों में दर्ज हैं. धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार करने के बाद उसे नैनी जेल भेज दिया गया था, जहां से कुछ समय बाद उसकी जेल ट्रांसफर करते हुए उसे नैनी सेंट्रल जेल से फरुखाबाद जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वो फर्रूखाबाद जेल में ही बंद है.

तोता पर धूमनगंज थाने में दर्ज है गैंगस्टर का केस

अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के साथ ही तोता के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. उसी मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने तोता की 31 संपत्तियों की जानकारी हासिल की है, जिसके तहत पुलिस को पता चला है कि तोता ने गुंडई के बल पर धूमनगंज व आसपास के इलाके में 31 संपत्तियों को अवैध तरीके से बनाया है. तोता की इन्ही अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के यहां भेजी गयी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम के यहां से कुर्की की कार्रवाई का आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 31 समपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. अतीक अहमद गैंग के शातिर अपराधी की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. डीएम से अनुमति मिलने के बाद शातिर अपराधी की अवैध तरीके से अर्जित की इन संपत्तियों को कुर्क किया जायेगा.

जुल्फिकार उर्फ तोता की 31 अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के लिए भेजी गयी रिपोर्ट

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के खिलाफ करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई मामले धूमनगंज, करेली ,खुल्दाबाद थाने में दर्ज हैं, जबकि कुछ मामले आसपास के दूसरे थानों में दर्ज हैं. धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार करने के बाद उसे नैनी जेल भेज दिया गया था, जहां से कुछ समय बाद उसकी जेल ट्रांसफर करते हुए उसे नैनी सेंट्रल जेल से फरुखाबाद जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वो फर्रूखाबाद जेल में ही बंद है.

तोता पर धूमनगंज थाने में दर्ज है गैंगस्टर का केस

अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के साथ ही तोता के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. उसी मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने तोता की 31 संपत्तियों की जानकारी हासिल की है, जिसके तहत पुलिस को पता चला है कि तोता ने गुंडई के बल पर धूमनगंज व आसपास के इलाके में 31 संपत्तियों को अवैध तरीके से बनाया है. तोता की इन्ही अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के यहां भेजी गयी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम के यहां से कुर्की की कार्रवाई का आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2021, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.