ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना से लड़ने के लिए नैनी सेंट्रल जेल के कैदी तैयार कर रहे हैं मास्क

यूपी के प्रयागराज में नैनी सेंट्रल जेल के कैदी मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. कैदी रोजाना 300 मास्क बना रहे हैं. जेल में कोरोना वायरस के चलते खास सावधानियां बरती जा रही हैं.

नैनी सेंट्रल जेल.
नैनी सेंट्रल जेल के कैदी बना रहे मास्क.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:41 PM IST

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल के कैदियों ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक संकल्प लिया है. जेल में बंद कैदियों ने अब मास्क तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. सेंट्रल जेल में बंद सभी कैदी और कारागार में काम कर रहे कर्मचारियों के सुरक्षा को लेकर एक दिन में 300 से अधिक मास्क तैयार किये जा रहे हैं.

जेल में बंद कैदी तैयार कर रहें मास्क

जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में कैदियों की सुरक्षा को लेकर 14 मशीनें लगाकर मास्क तैयार किया जा रहा है. कारागार में एक दिन में 300 से अधिक मास्क तैयार किये जा रहे हैं. सेंट्रल जेल में जितने भी मास्क तैयार हो रहें है, वे सभी बंदियों और कारागार में काम कर रहे कर्मचारियों को वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही जेल में बंदियों से मिलाई करने आ रहे परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जेल में आने वाले मुलाकातियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहना जरूरी है. अगर किसी भी मुलाकाती की तबीयत ठीक नहीं है, या फिर सर्दी जुखाम है तो उसे कारागार में जाने की अनुमति नहीं है.

नैनी सेंट्रल जेल के कैदी बना रहे मास्क.

एक दिन में मिल सकेंगे एक मुलाकाती

जेल अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि हफ्ते में तीन मुलाकाती को रोककर, अब सिर्फ एक हफ्ते में एक बंदी से सिर्फ एक मुलाकाती मुलाकात कर सकेगा. मुलाकाती पूरी तरह स्वास्थ्य होगा, तभी उसे बंदी से मिलने की अनुमति मिलेगी.

जेल में साफ सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान

जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि नैनी सेंट्रल कारागार में कोरोना वायरस के चलते विशेष रूप सफाई किया की जा रही है. कैदियों के बैरक की सफाई और पुलिस कर्मचारियों को यह निर्देशित भी किया गया है कि सभी कैदियों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जाए. बाहर से आने वाले मुलाकातियों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जाए.

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल के कैदियों ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक संकल्प लिया है. जेल में बंद कैदियों ने अब मास्क तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. सेंट्रल जेल में बंद सभी कैदी और कारागार में काम कर रहे कर्मचारियों के सुरक्षा को लेकर एक दिन में 300 से अधिक मास्क तैयार किये जा रहे हैं.

जेल में बंद कैदी तैयार कर रहें मास्क

जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में कैदियों की सुरक्षा को लेकर 14 मशीनें लगाकर मास्क तैयार किया जा रहा है. कारागार में एक दिन में 300 से अधिक मास्क तैयार किये जा रहे हैं. सेंट्रल जेल में जितने भी मास्क तैयार हो रहें है, वे सभी बंदियों और कारागार में काम कर रहे कर्मचारियों को वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही जेल में बंदियों से मिलाई करने आ रहे परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जेल में आने वाले मुलाकातियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहना जरूरी है. अगर किसी भी मुलाकाती की तबीयत ठीक नहीं है, या फिर सर्दी जुखाम है तो उसे कारागार में जाने की अनुमति नहीं है.

नैनी सेंट्रल जेल के कैदी बना रहे मास्क.

एक दिन में मिल सकेंगे एक मुलाकाती

जेल अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि हफ्ते में तीन मुलाकाती को रोककर, अब सिर्फ एक हफ्ते में एक बंदी से सिर्फ एक मुलाकाती मुलाकात कर सकेगा. मुलाकाती पूरी तरह स्वास्थ्य होगा, तभी उसे बंदी से मिलने की अनुमति मिलेगी.

जेल में साफ सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान

जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि नैनी सेंट्रल कारागार में कोरोना वायरस के चलते विशेष रूप सफाई किया की जा रही है. कैदियों के बैरक की सफाई और पुलिस कर्मचारियों को यह निर्देशित भी किया गया है कि सभी कैदियों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जाए. बाहर से आने वाले मुलाकातियों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.