ETV Bharat / state

स्कूल में रोमांस करने वाला प्रिंसिपल सस्पेंड, महिला रसोइया पर भी होगी कार्रवाई - प्राइमरी स्कूल का वीडियो

etv bharat
रसोइयां के साथ रोमांस
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:14 PM IST

14:23 October 28

वायरल वीडियो पर बीएसएस ने कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

प्रयागराजः संगम नगरी में शिक्षा के मंदिर में रोमांस (romance in school) करने वाले प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी (BSA Praveen Kumar Tiwari) का कहना है कि सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच करवायी गई. शुरुआती जांच रिपोर्ट में प्रिंसिपल शीतला प्रसाद (Principal Sheetla Prasad) को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है .

बीएसए का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल के कृत्य से समाज में विद्यालय और विभाग दोनों की छवि धूमिल हुई है इसलिए शुरुआती जांच रिपोर्ट के साथ प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाई की गयी है. इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वीडियो में दिख रही महिला रसोइया के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्राम सभा समिति को लिखा गया है. महिला रसोइए की तैनाती स्थानीय स्तर पर बनी ग्राम सभा समिति के द्वारा की जाती है इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.

बता दें कि चार दिन पहले प्रयागराज के प्रतापपुर इलाके के प्राइमरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस वीडियो को शहर से 60 किलोमीटर प्रतापपुर के पतैंया प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा था. प्रिंसिपल रूम के अंदर रोमांस का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था. वीडियो में स्कूल का प्रिंसिपल वहां पर मिड डे मील बनाने वाली महिला रसोइए के साथ अपने कमरे के अंदर रोमांस करते हुए दिख रहा था. स्कूल प्रिंसिपल और महिला रसोइए के बीच प्रेम काफी दिनों से चल रहा था, जिसका किसी ने छिपे हुए कैमरे से वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो पिछले साल की सर्दी का बताया जा रहा है. इसमें साफ दिख रहा था कि प्रिंसिपल अपने कमरे के अंदर ही महिला रसोइए के साथ रोमांस कर रहा है. इस दौरान उसने अपना चश्मा उतारकर रसोइए को पहनाया और उसके बाद गले लगाकर उसके साथ सेल्फी भी ले रहा है. इलाके में यह भी चर्चा है कि इस वीडियो को पिछले साल बनाया गया था और उसी वीडियो को वायरल करने के नाम पर प्रिंसिपल से रकम भी वसूली जा रही थी, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो अब उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- स्कूल में महिला रसोइया के साथ प्रिंसिपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल

14:23 October 28

वायरल वीडियो पर बीएसएस ने कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

प्रयागराजः संगम नगरी में शिक्षा के मंदिर में रोमांस (romance in school) करने वाले प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी (BSA Praveen Kumar Tiwari) का कहना है कि सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच करवायी गई. शुरुआती जांच रिपोर्ट में प्रिंसिपल शीतला प्रसाद (Principal Sheetla Prasad) को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है .

बीएसए का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल के कृत्य से समाज में विद्यालय और विभाग दोनों की छवि धूमिल हुई है इसलिए शुरुआती जांच रिपोर्ट के साथ प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाई की गयी है. इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वीडियो में दिख रही महिला रसोइया के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्राम सभा समिति को लिखा गया है. महिला रसोइए की तैनाती स्थानीय स्तर पर बनी ग्राम सभा समिति के द्वारा की जाती है इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.

बता दें कि चार दिन पहले प्रयागराज के प्रतापपुर इलाके के प्राइमरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस वीडियो को शहर से 60 किलोमीटर प्रतापपुर के पतैंया प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा था. प्रिंसिपल रूम के अंदर रोमांस का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था. वीडियो में स्कूल का प्रिंसिपल वहां पर मिड डे मील बनाने वाली महिला रसोइए के साथ अपने कमरे के अंदर रोमांस करते हुए दिख रहा था. स्कूल प्रिंसिपल और महिला रसोइए के बीच प्रेम काफी दिनों से चल रहा था, जिसका किसी ने छिपे हुए कैमरे से वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो पिछले साल की सर्दी का बताया जा रहा है. इसमें साफ दिख रहा था कि प्रिंसिपल अपने कमरे के अंदर ही महिला रसोइए के साथ रोमांस कर रहा है. इस दौरान उसने अपना चश्मा उतारकर रसोइए को पहनाया और उसके बाद गले लगाकर उसके साथ सेल्फी भी ले रहा है. इलाके में यह भी चर्चा है कि इस वीडियो को पिछले साल बनाया गया था और उसी वीडियो को वायरल करने के नाम पर प्रिंसिपल से रकम भी वसूली जा रही थी, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो अब उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- स्कूल में महिला रसोइया के साथ प्रिंसिपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.