प्रयागराजः जिले के करछना क्षेत्र में दीपों के पर्व दीपावली की तैयारी अब जोरों पर है. लोग अपने घरों में साफ सफाई और रंग रोगन करना भी शुरू कर दिए हैं. वहीं बजारों में जहां हर तरफ पेंट और हार्डवेयर दुकानों पर भी लोगों के द्वारा पेंट, सफेद सीमेन्ट आदि खरीदने के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई है.
वहीं करछना क्षेत्र के नैनी दक्षिणी लोकपुर में कुम्हारों के द्वारा दीपावली के पर्व को देखते हुए विभिन्न प्रकार के मिट्टी के दिए और खिलौने बनाना शुरू कर दिए गए हैं. मिट्टी के दीये और खिलौनों की इस बार दीपावली के पर्व पर मांग ज्यादा होने की संम्भावना है.
शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीये और खिलौने की मांग अधिक रहती है. बाजार में इस आधुनिक युग के कितने ही सजावट के सामान आ जाए, लेकिन लोग अपने घरों में मिट्टी के दीये जरूर जलाते हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर बाजारों में दीपावली के आगामी पर्व को देखते हुए जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ अभी से उमड़ना शुरू हो गई है. बाजार में अनेक प्रकार के आकर्षक फोटो और तस्वीरे भी सजने लगी हैं. वहीं बर्तनों की दुकानों पर भी दुकानदारों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है.
दीपावली के अवसर पर हलवाइयों ने भी अभी से ही मिठाइयों के बनाने की तैयारी शुरू कर दिया है. दीपावली से करीब एक सप्ताह पूर्व ही शहर में मिठाई की दुकानें सजने लग जाती हैं. जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. उसी प्रकार तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं. कपड़े के दुकानों पर आकर्षक सूट व साड़ियां सजी हुई हैं. दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी अपनी-अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है.