प्रयागराज: साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगने जा रहा है. हालांकि ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है, लेकिन इसका ज्योतिष व धार्मिक महत्व भी माना जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना आवश्यक होता है. साथ ही इस दिन कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और प्रकाश उत्सव भी है यानी गुरु नानक जयंती भी है.
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को शुक्रवार के दिन लगेगा. खास बात ये है कि इसी दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के साथ-साथ देव दीपावली और गुरु नानक जयंती भी है. भारतीय समयानुसार 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण सुबह 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 33 मिनट पर खत्म होगा. भारत में ये ग्रहण समाप्ति के दौरान आंशिक तौर पर देखा जा सकेगा. फिलहाल भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.
ग्रहण के दौरान कुछ नियम
ग्रहण के दौरान खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. इस समय गर्भवती महिलाओं को कुछ कार्य करने वर्जित माने गए हैं. मान्यता है कि इन कार्यों को करने से गर्भ में पल रहे शिशु को हानि हो सकती है.
गर्भवती महिलाओं को क्या रखनी चाहिए सावधानियां ?
ग्रहण लगने से लेकर समाप्ति तक गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार से काटना, सिलना या पिरोना जैसे कार्य. जिसमें सुई या धारदार चीजों का प्रयोग हो नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इससे गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है.
धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. इस समय मानसिक रूप से ईश्वर का स्मरण करना चाहिए हो सके तो वह घर पर रहे, शिव जी का ध्यान करें, ओंकार का जाप करें या किसी भी मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से ग्रहण का असर खत्म हो जाता है. ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए. वहीं, घर के बड़े बुजुर्गों को भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए और किसी भी मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए. इस समय भगवान का ध्यान करना चाहिए. आज के दिन कार्तिक पूर्णमासी भी पड़ रही है. जिसके कारण शिव जी का ध्यान करना सर्वोत्तम रहेगा.
6 राशि के जातकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. वृषभ राशि के जातकों को खीर दान करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. मेष राशि के जातकों को लड्डू दान करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. कन्या राशि के जातकों को पालक दान करने से या गाय को पालक खिलाने से फलदायक रहेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को ढाई सौ ग्राम चने की दाल, 3 गुड़ या 250 ग्राम चने की दाल के लड्डू दान करने से आशीर्वाद प्राप्त होगा. धनु राशि के जातकों को 3 या 5 लड्डू और 250 ग्राम सरसों का तेल दान करना शुभमय रहेगा.
इसे भी पढे़ं- चंद्रग्रहण, सुपर मून और ब्लड मून, एक साथ होने वाला है सबका दीदार