प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे के ऊपर प्रयागराज पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के अलावा उसके 6 साथियों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे पर न सिर्फ इनाम घोषित किया है, बल्कि यह भी चेतावनी जारी की है कि एनकाउंटर में वह मारा भी जा सकता है. साथ ही पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि मुठभेड़ होने पर जांच के बाद ही एनकाउंटर करने वाले पुलिस वालों को इनाम की राशि दी जाएगी. इससे पहले सीबीआई ने अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और धमकाने के साथ ही मारपीट व हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. दो माह पुराने मामले में अतीक के बेटे के साथ ही कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था. उसी मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के दो साथियों को मौके से गिरफ्तार किया था, जबकि अली मौके पर नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: सैफई में अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज, ये है मामला...
अतीक के रिश्तेदार ने ही उसके बेटे और साथियों पर मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस अतीक अहमद के बेटे की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन लगातार तलाश के बावजूद न मिलने पर पुलिस ने अली अहमद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही अली के रिश्तेदार मो. असद, मो. आरिफ़ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू, अमन और इमरान के ऊपर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जहां अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ जेल में बंद हैं तो दूसरी तरफ अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद के ऊपर सीबीआई दो लाख का इनाम घोषित किए हुए है. वहीं, अब छोटे बेटे पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप