ETV Bharat / state

जर्जर मकान पर चला नगर निगम का बुलडोजर, कई किराएदार बेघर

प्रयागराज में मकान का बारजा गिरने से हुई 5 लोगों की मौत के बाद शनिवार को नगर निगम द्वारा जर्जर मकान (dilapidated house in prayagraj) का कुछ हिस्सा गिराया गया.

Etv Bharat
जर्जर मकान पर चला नगर निगम का बुलडोज
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:38 PM IST

प्रयागराज: मुट्ठीगंज के हटिया चौकी के पास मंगलवार को बारिश के दौरान भवन का अति जर्जर बरजा ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. शासन और प्रशासन की ओर से जर्जर भवन (dilapidated house in prayagraj) को हटाने की तैयारी कर ली गई थी, जिसे शनिवार को नगर निगम द्वारा इस मकान का कुछ हिस्सा गिराया गया है. लेकिन किरायेदारों ने फरियाद लगाई कि भवन ध्वस्त करने से पहले उन्हें कहीं शिफ्ट कराया जाए, ऐसे में नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त अवर अभियंता के साथ निरीक्षण किया गया था.

अपर नगर आयुक्त के अनुसार, भवन का सर्वे तीन हिस्सों में किया गया, एक हिस्से को अति जर्जर पाया गया. जिसको शुक्रवार को गिरा दिया गया है और दो हिस्सा की किरायेदारों द्वारा मरम्मत कराने के बाद इन लोगों द्वारा नगर निगम को सूचित किया जाएगा. नगर निगम की जांच के बाद ही यह लोग रह पाएंगे. बता दें कि मुट्ठीगंज स्थित ठाकुरद्वारा ट्रस्ट की ओर से बनाए गए दो मंजिला भवन में 10 किराएदार रहते थे. इसमें 6 दुकानें भी थी. लेकिन नगर निगम द्वारा चलाए गए बुलडोजर के कारण अब यह परिवार मरम्मत के बाद ही इस मकान में रह पाएंगे.

प्रयागराज: मुट्ठीगंज के हटिया चौकी के पास मंगलवार को बारिश के दौरान भवन का अति जर्जर बरजा ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. शासन और प्रशासन की ओर से जर्जर भवन (dilapidated house in prayagraj) को हटाने की तैयारी कर ली गई थी, जिसे शनिवार को नगर निगम द्वारा इस मकान का कुछ हिस्सा गिराया गया है. लेकिन किरायेदारों ने फरियाद लगाई कि भवन ध्वस्त करने से पहले उन्हें कहीं शिफ्ट कराया जाए, ऐसे में नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त अवर अभियंता के साथ निरीक्षण किया गया था.

अपर नगर आयुक्त के अनुसार, भवन का सर्वे तीन हिस्सों में किया गया, एक हिस्से को अति जर्जर पाया गया. जिसको शुक्रवार को गिरा दिया गया है और दो हिस्सा की किरायेदारों द्वारा मरम्मत कराने के बाद इन लोगों द्वारा नगर निगम को सूचित किया जाएगा. नगर निगम की जांच के बाद ही यह लोग रह पाएंगे. बता दें कि मुट्ठीगंज स्थित ठाकुरद्वारा ट्रस्ट की ओर से बनाए गए दो मंजिला भवन में 10 किराएदार रहते थे. इसमें 6 दुकानें भी थी. लेकिन नगर निगम द्वारा चलाए गए बुलडोजर के कारण अब यह परिवार मरम्मत के बाद ही इस मकान में रह पाएंगे.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश, पुलिस रिपोर्ट में संज्ञान लेते समय मजिस्ट्रेट को धारा जोड़ने घटाने का अधिकार नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.