ETV Bharat / state

माघ मेलाः राम मंदिर का मुकुट लगाकर रामोत्सव मनाने की अपील, किन्नरों ने स्नान कर गाये रामलाल के गीत

प्रयागराज माघ मेले (Prayagraj Magh Mela ) में राम मंदिर का मुकुट लगाकर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी श्रद्धालुओं से रामोत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं. दुकानजी संगम तट पर मौजूद सभी लोगों से 22 जनवरी को दीपावली का आयोजन करने का संकल्प भी करा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 6:27 PM IST

राम मंदिर का मुकुट लगाकर माघ मेले से रामोत्सव मनाने की अपील कर रहे दुकानजी. देखें खबर

प्रयागराज : प्रयागराज में 15 जनवरी को सूर्य भगवान के उत्तरायण होने के साथ ही मकर संक्रांति स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. मेले में यूपी के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु संगम और गंगा के घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मेले में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील अपने अनोखे अंदाज में समाजसेवी राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी कर रहे हैं. दुकानजी संगम स्नान करने जाने और आने वालों को 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने के साथ ही राम लला के दर्शन करने जाने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं, किन्नरों ने संगम में स्नान कर रामलला के गीत गायए और गंगा मैया से देशवासियों की लिए दुआ मांगी.

राम मंदिर मॉडल का मुकुट लगाकर दीपोत्सव मनाने की अपील : माघ मेला क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड के बीच अंतरराष्ट्रीय मूछ नृत्य कलाकार दुकानजी सिर पर राम मंदिर के मॉडल का मुकुट लगाकर मेला क्षेत्र में हर तरफ घूम रहे हैं. इस दौरान दुकानजी जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं. वे सिर पर राम मंदिर के मॉडल वाला मुकुट पहने इस कलाकार को देखकर मेला क्षेत्र में आये हुए भक्त और श्रद्धालु भी दुकानजी को देखकर जय श्री राम का जयकारा लगाकर खुद ही उनके पास पहुंच जाते हैं. जिसके बाद दुकानजी गंगा भक्तों से 22 जनवरी के दिन घरों में दीपावली मनाने की अपील करते हैं.




22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएं और करें दर्शन पूजा : दुकानजी न सिर्फ 22 जनवरी को घरों में उत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं बल्कि उस दिन के बाद अयोध्या जाकर राम लला का दर्शन पूजन करने जाने का आमंत्रण भी दे रहे हैं. संगम स्नान करके लौट रहे और उस तरफ जाने वालों से भी दुकानजी यही कह रहे हैं कि 22 जनवरी को घरों में दीये जलाकर रामोत्सव मनाए और उसके बाद कभी भी अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन पूजन करें. कुछ स्नानार्थी तो दुकानजी के पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

गंगा मैया से देशवासियों की लिए मांगी दुआः वहीं, बड़ी संख्या में नर-नारियों के अलावा किन्नर भी मकर संक्रांति के पुण्य पर्व पर आस्था की डुबकी लगाने माघ मेला पहुंचे. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में ट्रांसजेंडर ने भी गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने राम लला के लिए गीत गाए और देश के लिए दुआ मांगी. ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य रविवार रात 2.54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. उदया तिथि की मान्यता होने के कारण सोमवार को मकर संक्रांति स्नान का पुण्य वेला है. इस अवसर पर प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला लगता है. इस बार माघ मेला भी राम मय हो गया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में समाज के लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं.

मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः प्रयागराज के माघ मेले की सुरक्षा में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री पुलिस के जवान, पीएसी और अतिरिक्त सुरक्षा एजेंसियां लगाई गई हैं. सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है. मेले में पुलिस व होमगार्ड के करीब 3500 जवानों की तैनाती है. दरअसल इस बार के माघ मेले को 2025 में लगने वाले कुंभ का रिहर्सल भी माना जा रहा है. इसके मद्देनजर अपेक्षा से अधिक सतर्कता बरती जा रही है. वहीं डुबकी लगाने वालों की सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर डीप वॉटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. जल पुलिस की चौकियां बनाई गई हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम हर घाटों पर मौजूद है. मेले में 14 थाने और 41 चौकियां बनाई गई हैं. महिला पुलिस बल भी मेले में तैनात है. बॉडी वार्न कैमरे से निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 267 दिन बाद खुला संगम स्टेशन, यात्रियों का यूं हुआ WELCOME

मकर संक्रांति स्नान को संगम पहुंचे श्रद्धालु, भोर से ही स्नान और दान शुरू, माघ स्नान कल

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कर्नाटक से पैदल अयोध्या के लिए निकले 'आधुनिक गांधी'

प्रयागराज से अयोध्या भेजी गईं आठ अलमारियां, 10 साल तक नहीं खराब होगा पेंट

राम मंदिर का मुकुट लगाकर माघ मेले से रामोत्सव मनाने की अपील कर रहे दुकानजी. देखें खबर

प्रयागराज : प्रयागराज में 15 जनवरी को सूर्य भगवान के उत्तरायण होने के साथ ही मकर संक्रांति स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. मेले में यूपी के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु संगम और गंगा के घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मेले में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील अपने अनोखे अंदाज में समाजसेवी राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी कर रहे हैं. दुकानजी संगम स्नान करने जाने और आने वालों को 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने के साथ ही राम लला के दर्शन करने जाने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं, किन्नरों ने संगम में स्नान कर रामलला के गीत गायए और गंगा मैया से देशवासियों की लिए दुआ मांगी.

राम मंदिर मॉडल का मुकुट लगाकर दीपोत्सव मनाने की अपील : माघ मेला क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड के बीच अंतरराष्ट्रीय मूछ नृत्य कलाकार दुकानजी सिर पर राम मंदिर के मॉडल का मुकुट लगाकर मेला क्षेत्र में हर तरफ घूम रहे हैं. इस दौरान दुकानजी जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं. वे सिर पर राम मंदिर के मॉडल वाला मुकुट पहने इस कलाकार को देखकर मेला क्षेत्र में आये हुए भक्त और श्रद्धालु भी दुकानजी को देखकर जय श्री राम का जयकारा लगाकर खुद ही उनके पास पहुंच जाते हैं. जिसके बाद दुकानजी गंगा भक्तों से 22 जनवरी के दिन घरों में दीपावली मनाने की अपील करते हैं.




22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएं और करें दर्शन पूजा : दुकानजी न सिर्फ 22 जनवरी को घरों में उत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं बल्कि उस दिन के बाद अयोध्या जाकर राम लला का दर्शन पूजन करने जाने का आमंत्रण भी दे रहे हैं. संगम स्नान करके लौट रहे और उस तरफ जाने वालों से भी दुकानजी यही कह रहे हैं कि 22 जनवरी को घरों में दीये जलाकर रामोत्सव मनाए और उसके बाद कभी भी अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन पूजन करें. कुछ स्नानार्थी तो दुकानजी के पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

गंगा मैया से देशवासियों की लिए मांगी दुआः वहीं, बड़ी संख्या में नर-नारियों के अलावा किन्नर भी मकर संक्रांति के पुण्य पर्व पर आस्था की डुबकी लगाने माघ मेला पहुंचे. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में ट्रांसजेंडर ने भी गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने राम लला के लिए गीत गाए और देश के लिए दुआ मांगी. ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य रविवार रात 2.54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. उदया तिथि की मान्यता होने के कारण सोमवार को मकर संक्रांति स्नान का पुण्य वेला है. इस अवसर पर प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला लगता है. इस बार माघ मेला भी राम मय हो गया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में समाज के लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं.

मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः प्रयागराज के माघ मेले की सुरक्षा में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री पुलिस के जवान, पीएसी और अतिरिक्त सुरक्षा एजेंसियां लगाई गई हैं. सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है. मेले में पुलिस व होमगार्ड के करीब 3500 जवानों की तैनाती है. दरअसल इस बार के माघ मेले को 2025 में लगने वाले कुंभ का रिहर्सल भी माना जा रहा है. इसके मद्देनजर अपेक्षा से अधिक सतर्कता बरती जा रही है. वहीं डुबकी लगाने वालों की सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर डीप वॉटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. जल पुलिस की चौकियां बनाई गई हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम हर घाटों पर मौजूद है. मेले में 14 थाने और 41 चौकियां बनाई गई हैं. महिला पुलिस बल भी मेले में तैनात है. बॉडी वार्न कैमरे से निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 267 दिन बाद खुला संगम स्टेशन, यात्रियों का यूं हुआ WELCOME

मकर संक्रांति स्नान को संगम पहुंचे श्रद्धालु, भोर से ही स्नान और दान शुरू, माघ स्नान कल

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कर्नाटक से पैदल अयोध्या के लिए निकले 'आधुनिक गांधी'

प्रयागराज से अयोध्या भेजी गईं आठ अलमारियां, 10 साल तक नहीं खराब होगा पेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.