प्रयागराज: केन्द्र सरकार की एनओसी मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से बीते गुरुवार शाम प्रयागराज जिले के चार रेलवे स्टेशनों का नाम बदले जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन अब प्रयागराज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. इस फैसले के बाद अब इलाहाबाद स्टेशन का नाम प्रयागराज जंक्शन लिका जाएगा, जिसको लिखने का काम आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है.
इस नाम से जानें जाएंगे स्टेशन
इलाहाबाद सिटी को प्रयागराज रामबाग और प्रयागघाट को प्रयागराज संगम के नाम से जाना जाएगा. वहीं इलाहाबाद छिवकी स्टेशन अब प्रयागराज छिवकी के नाम से जाना जाएगा.